एक्सप्लोरर
kareena kapoor delivery : प्रेग्नेंसी में पहली बार स्लीवलेस टॉप और कम्फर्टेबल पैंट में दिखीं, बांद्रा में हुईं स्पॉट
1/6

ब्लैक सनग्लासेज़ लगाए हुए करीना इस बार बिना मास्क लगाए हुए नज़र आईं. हालांकि वो जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मास्क जरुर कैरी करती हैं. बिना मास्क के पब्लिक प्लेस पर उन्हें बहुत ही कम स्पॉट किया जाता है. उन्होंने अपने बालों को अच्छे से बांध रखा था.
2/6

आज उन्हें बांद्रा में स्पॉट किया गया जहां उन्होंने ब्लैक पैंट और लाइट ग्रे स्लीवलेस टॉप पहना था. साथ ही आरामदायक लोफर्स ताकि उन्हें चलने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. आपको बता दें कि करीना ने जो लोफर्स पहने थे उनकी कीमत तकरीबन 18 हज़ार है.
3/6

करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) जल्दी ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में करीना की डिलीवरी की संभावना जताई जा रही हैं. वहीं डिलीवरी से पहले ये समय ऐसा होता है जब हर महिला काफी आरामदायक कपड़े ही पहनान पसंद करती हैं. करीना भी काफी समय से कम्फर्टेबल कपड़ों को ही कैरी कर रही हैं.
4/6

काफी समय से वो केवल लॉन्ग कुर्ती, फॉक या फिर एथनिक वियर में ही ज्यादा नज़र आती थीं लेकिन अब प्रेग्नेंसी के दौरान करीना पहली बार स्लीवलेस टॉप और पैंट में नज़र आई हैं.
5/6

करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने स्टाइल के साथ कोई समझौता नहीं किया है आज भी उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके ड्रेसिंह स्टाइल के ही चर्चे ज्यादा होते हैं. करीना जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो उनके कपड़ों की बातें जरुर होती हैं.
6/6

करीना के अलावा अनुष्का ने भी प्रेग्नेंसी पीरीयड में स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरीं. इन दोनों को देखकर अक्सर लन्हें सुपर कूल मॉम का टैग देते हैं. अनुष्का जहां एक बेटी की मां बन चुकी हैं तो वही करीना जल्द ही गुड न्यूज़ सुनाने वाली हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























