रागिनी ने टीवी शो ससुराल गेंदा फूल से घर-घर में पहचान बनाई है

रागिनी ने मामा गोविंदा के नाम पर काम मांगने और इंडस्ट्री में बने रहने को बात की है

रागिनी खन्ना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा

उन्होंने गोविंदा के नाम पर कभी भी काम नहीं मांगा

रागिनी ने कहा मैंने आजतक कभी ये नहीं कहा कि मैं गोविंदा की भांजी हूं मुझे काम दे दो

भगवान का शुक्र है कि मुझे आजतक चीची मामा का नाम कभी यूज नहीं करना पड़ा

रागिनी खन्ना ने कहा चीची मामा का नाम लेकर काम पाती तो उनके साथ के लोगों के साथ काम करती

रागिनी खन्ना ने कहा कि गोविंदा मामा मेगास्टार रहे हैं उनका नाम इस्तेमाल करती तो फिल्म इंडस्ट्री में काम पाती

रागिनी खन्ना ने कहा मैंने एक-एक शो का ऑडिशन दिया है

मिल गया तो ठीक है नहीं मिला को कोई दिक्कत नहीं