एक्सप्लोरर
Emraan Hashmi Career: 'मर्डर' करके इस एक्टर की सेट हो गई लाइफ, अब Akshay Kumar-Salman Khan को दे रहा टक्कर !
इमरान हाशमी
1/10

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को अपने करियर की दूसरी फिल्म मर्डर से पहचान मिली थी. इमरान हाशमी ने इसके बाद लगातार हिट फिल्में दीं.
2/10

इमरान हाशमी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म मर्डर के बाद मिलनी शुरू हुई. इमरान ने कई फिल्मों में काम किया है.
3/10

इमरान हाशमी को उनकी रोमांटिक फिल्मों और किसिंग सीन्स के कारण 'सीरियल किसर' के नाम से जाना जाने लगा था.
4/10

इमरान हाशमी का मर्डर के 'भीगे होठ तेरे' से लेकर मल्लिका शेरावत संग रोमांटिक सीन काफी चर्चाओं में रहा था.
5/10

इमरान हाशमी ने मर्डर के बाद आशिक बनाया आपने, जहर, अक्सर, गैंगस्टर समेत कई फिल्मों में काम किया. अब इमरान ने अपने फिल्मों की च्वाइस को बदलना शुरू कर दिया है.
6/10

इमरान हाशमी जन्नत, मर्डर जैसी लव बेस्ड क्राइम को छोड़कर अब मुंबई सागा से लेकर बार्ड ऑफ ब्लड जैसे प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं.
7/10

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी अब सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं वह फिल्म में सलमान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे.
8/10

हाल ही में इमरान हाशमी ने अक्षय कुमार संग नई फिल्म सेल्फी का ऐलान किया है. फिल्म को लेकर अभी से दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट है.
9/10

इमरान हाशमी का महेश भट्ट की फैमिली के साथ कनेक्शन है. रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट की मां और इमरान हाशमी की दादी सगी बहने थीं.
10/10

इमरान हाशमी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी डेडिकेटेड रहे हैं. इमरान की लाइफ में सबसे मुश्किल वक्त तब था जब उनके चार साल के बेटे को कैंसर हो गया था. 5 साल इलाज के बाद इमरान के बेटे अयान कैंसर से जंग जीत पाए थे.
Published at : 13 Jan 2022 06:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट























