एक्सप्लोरर
Aishwarya Rai से Ayesha Takia तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने टीवी ऐड से शुरू किया था करियर
ऐश्वर्या राय, आयशा टाकिया
1/5

दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. हालांकि उन्होंने अपना एक्टिंग करियर टीवी ऐड से शुरू किया था. दीपिका सबसे पहले क्लोज अप के ऐड में नजर आई थीं. उसके बाद वह लिरिल और लिम्का के ऐड में भी दिखी थीं.
2/5

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी अपना करियर टीवी ऐड से ही शुरू किया था. वह लिरिल साबुन के ऐड में दिखी थीं. इस ऐड के लगभग सालभर बाद उन्हें मणिरत्नम ने अपनी फिल्म दिल से में शाहरुख के अपोजिट कास्ट किया था.
3/5

आयशा टाकिया ने अपना एक्टिंग डेब्यू शाहिद कपूर के साथ एक कमर्शियल ऐड से किया था. यह ऐड था कॉम्प्लैन का. इसके कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. अब आयशा फिल्मों से दूर हो चुकी हैं.
4/5

यामी गौतम भी एक्ट्रेस बनने से पहले कई टीवी ऐड्स में नजर आ चुकी थीं. यामी ने पहले एक फेयरनेस क्रीम का कमर्शियल ऐड किया था फिर वह एक मोबाइल ब्रांड के लिए भी ऐड करती दिखी थीं.
5/5

ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड बनने से पहले आमिर खान के साथ पेप्सी का ऐड किया था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद 1997 में उन्होंने और प्यार हो गया फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
Published at : 28 Dec 2021 06:02 PM (IST)
और देखें























