एक्सप्लोरर
कोई राजस्थान तो कोई गोवा में करेगा 2021 का स्वागत, जानें बॉलीवुड सेलेब्स कहां -कहां मनाएंगे New Year
1/6

मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) इस वक्त गोवा में हैं और वहां से उनकी तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में वो वहीं से 2020 को गुड बाय कहकर 2021 में कदम रखेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोवा में अर्जुन कपूर भी उनके साथ हैं
2/6

खास बात ये रही कि उनके साथ आलिया भट्ट(Alia Bhatt) भी है. क्रिसमस के बाद रणबीर और आलिया न्यू ईयर भी एक साथ ही मनाएंगे. हर मौके पर दोनों को साथ देखा जाता है और कपूर परिवार के हर फंक्शन में आलिया जरुर मौजूद रहती हैं.
3/6

आमिर खान(aamir Khan) अपने परिवार के साथ इस वक्त गिर के जंगलों में हैं और वहीं पर अपना नया साल वो मनाएंगे. 28 दिसंबर को आमिर खान और किरण राव(Kiran Rao) ने शादी की 15वीं सालगिरह भी वहीं मनाई. फिलहाल वो वहां पर जंगल सफारी का खूब आनंद ले रहे हैं.
4/6

बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी इस साल गोवा में नए साल का जश्म मनाने वाले हैं. दोनों गोवा पहुंच चुके हैं. खास बात ये है कि इसी दौरान उनके आने वाले नए गाने की शूटिंग भी वहां होगी. हालांकि पहले दुबई में ये गाना शूट होना था लेकिन अब गोवा में इसे शूट किया जाएगा.
5/6

रणबीर कपूर(Ranbir kapoor) भी अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं. आज वो मां नीतू कपूर, बहन रिदिमा, उनके पति, बेटी सभी जयपुर पहुंचे. कहा जा रहा है कि वो जयपुर से रणथंबौर के लिए रवाना हुए हैं. और वहीं पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.
6/6

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. वो भी नए साल 2021 का स्वागत राजस्थान में ही करेंगे. कहा जा रहा है कि वो भी रणथंबौर नेशनस पार्क गए हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























