एक्सप्लोरर
Bhabiji Ghar Par Hain Unknown Fact: मेकअप आर्टिस्ट होने के बावजूद अंगूरी भाबी खुद करती हैं मेकअप, खुद ही डिजाइन करवाती हैं कॉस्ट्यूम
फोटो - सोशल मीडिया
1/9

भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाबी का किरदार पिछले कई साल से शुभांगी अत्रे निभाती आ रही हैं. ये किरदार गांव देहात की खुशबू लिए हुए हैं. सिर्फ बोलचाल को लेकर ही नहीं बल्कि पहनावे से लेकर चाल ढाल तक भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/9

शो के पहले एक साल तक इस किरदार को शिल्पा शिंदे ने निभाया था और यकीन मानिए अपने अंदाज से उन्होंने इसे आइकॉनिक बना दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/9

शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद इस शो से जुड़ी शुभांगी अत्रे. पहले लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इस किरदार के साथ कोई इस कदर न्याय कर पाएगा जो शिल्पा शिंदे ने किया लेकिन शुभांगी इस कसौटी पर खरी उतरीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/9

शुभांगी अत्रे ने इस किरदार को पकड़ा तो सही लेकिन अपना नयापन डालते हुए भी इसकी मौलिकता को बनाए रखा और इसका श्रेय काफी हद तक शुभांगी अत्रे को ही जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/9

क्या आप जानते हैं कि शुभांगी इस रोल के लिए खुद ही तैयार होती है. ना सिर्फ तैयार बल्कि इस किरदार से जुड़ी हर तैयारी वो खुद ही करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/9

फिर चाहे अंगूरी भाबी के लिए कॉस्ट्यूम सेलेक्शन की बात हो या फिर ज्वैलरी चुनने की. सारी जिम्मेदारी शुभांगी अत्रे ने अपने कंधों पर उठा रखी है. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/9

शुभांगी अत्रे खुद डिसाइड करती हैं इस किरदार में ढलने के लिए और इसे परफेक्ट बनाने के लिए क्या पहनना चाहिए और किस तरह का मेकअप करना चाहिए. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/9

एक इंटरव्यू में शुभांगी ने खुद ये बताया था कि वो मध्य प्रदेश से हैं और अच्छे से जानती हैं कि गांव की महिलाएं किस तरह तैयार होती है. बस अपना वही हुनर वो इस किरदार को तराशने में भी लगा देती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
9/9

शुभांगी अत्रे खुद कॉस्ट्यूम के रंग से लेकर डिजाइन तक सेलेक्ट करती हैं. सिर्फ यही नहीं इस किरदार के लिए ज्वैलरी तक खरीदने वो खुद ही मार्केट जाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 05 Jan 2022 09:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























