एक्सप्लोरर
जिम के अलावा आखिर कहां वक्त गुज़ारना पसंद करती हैं Malaika Arora, दिया था ये दिलचस्प जवाब
1/7

मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) फिल्मों में न के बराबर नज़र आती हैं. इक्का दुक्का फिल्म में सिर्फ कोई डांस परफॉर्मेंस में नज़र आने वालीं मलाइका फिर भी हर रोज़ ख़बरों में बनी ही रहती हैं. अब ये कमाल कैसे हो रहा है ये तो मलाइका ही जाने. (Photo Credit - Instagram)
2/7

मलाइका के बारे में कुछ फेमस है तो वो है उनका जिम लुक. उन्हें सबसे ज्यादा जिम या योगा सेंटर जाते हुए ही स्पॉट किया जाता है. वहीं एक बार इंटरव्यू में जब मलाइका से पूछा गया कि अगर जिम में न हो तो मलाइका कहां होंगी? तो इसका काफी मज़ेदार जवाब एक्ट्रेस ने दिया था. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























