एक्सप्लोरर
Modi Govt 8 Years: मोदी सरकार के 8 सालों की 8 बड़ी योजनाएं, जिसने बदल दी आम लोगों की जिंदगी
प्रतिकात्मक फोटो
1/8

Modi Government 8 Years: मोदी सरकार को सत्ता में आए 8 साल पूरे हो चुके हैं. इन 8 सालों में मोदी सरकार ने कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया जिससे समाज के गरीब वंचितों को आर्थिक लाभ पहुंचाई जा सके.आइए डालते हैं नजर मोदी सरकार के 8 ऐसी योजनाओं पर जिसने आम लोगों को जबरदस्त फायदा पहुंचा है. 1. प्रधानमंत्री जनधन योजना सत्ता में आने के पहले ही वर्ष अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना को लॉन्च किया. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक में जनधन खाता खोला जाता है. जनधन खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है. फ्री मोबाइल बैंकिंग का भी फायदा मिलता है. अगर आप किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहे हैं तो उसका पैसा सीधे आपके खाते में आता है. 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं. RuPay कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा मिलती है. PMJDY खाताधारक को Debit Card मिलता है. इसके अलावा मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है. मिलता है 10,000 का फायदा आपको बता दें जनधन खाते के तहत अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तब भी आपको पूरे 10,000 रुपये तक की मदद बैंक की तरफ से मिल सकती है. सरकार की तरफ से बैंक ग्राहकों को इस खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है. बैंक की ओर से ग्राहकों को पहले सिर्फ 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी, लेकिन बाद में इसको बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया था. इसके अलावा आप 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी शर्त के ले सकते हैं. देश में 45.47 करोड़ जनधन अकाउंट खाताधारक हैं जिसमें 1.67 लाख करोड़ रुपये जमा है.
2/8

2. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को इस योजना को लॉन्च किया था. योजना की शुरुआत में पांच करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य था. बाद में इसे बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया. अगस्त 2021 में प्रधानमंत्री ने उज्जवला 2.0 की शुरुआत की. अब तक इस योजना के तहत 9.17 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का बड़ा फायदा उन गरीब महिलाओं को हुआ, जो धुएं में खाना बनाने को मजबूर थीं. हाल ही में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडिदी देने का फैसला किया है जिससे उन्हें सस्ती रसोई गैस उपलब्ध कराई जा सके.
Published at : 26 May 2022 04:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























