महंगा होता हेल्थ इंश्योरेंस इस बार चुनावी मुद्दा बन चुका है



लोकल सर्वे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये बीमा महंगे होते जा रहे हैं



बीते सालों में हर दूसरे व्यक्ति का हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ा है



लेकिन आप अपने लिए प्रीमियम को कम कर सकते हैं



वजन नियंत्रित करके आप अपना प्रीमियम भी नियंत्रित रख सकते हैं



हेल्दी बिहेवियर अपनाने पर कंपनियां रिवार्ड दे सकती हैं



कुछ कंपनियां अगले साल के प्रीमियम पर 100 फीसदी तक छूट दे रही हैं



इसके लिए साल के दौरान रोज 10,000 स्टेप चलने जैसे काम करने होंगे



दरअसल फिटनेस सही रखने वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं



ऐसे में उनके द्वारा क्लेम करने के चांसेज भी कम हो जाते हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

इस स्टॉक ने 5 साल में 10000 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न

View next story