आईपीओ और लिस्टिंग से बाजार का यह सप्ताह बहुत व्यस्त रहने वाला है



इस सप्ताह गो डिजिट के बहुप्रतीक्षित आईपीओ समेत 5 नए ऑफर आ रहे हैं



गो डिजिट का 1,125 करोड़ का आईपीओ 15 मई से 17 मई के बीच खुलेगा



एसएमई सेगमेंट में वेरिटास एडवर्टाइजिंग 8.48 करोड़ का आईपीओ ला रही है



इंडियन इमल्सिफासर 25.25 करोड़ का और मनदीप ऑटो 42.39 करोड़ का इश्यू लाएगी



ये तीनों आईपीओ 13 मई को खुलेंगे और 15 मई तक सब्सक्राइब किए जा सकेंगे



एसएमई सेगमेंट में ही क्वेस्ट लैबोरेटरीज का आईपीओ 15 मई को खुलने वाला है



17 मई तक खुलने वाले इस आईपीओ के जरिए कंपनी 43 करोड़ जुटाएगी



टीबीओ टेक, इंडीजेनी और आधार हाउसिंग समेत 12 शेयरों की लिस्टिंग भी होगी



बाजार में निवेश करने से पहले एडवाइजर से परामर्श करें



Thanks for Reading. UP NEXT

इस Defence सेक्टर के स्टॉक ने एक साल में दिया 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न!

View next story