By: ABP Live | Updated at : 06 Jun 2022 07:36 AM (IST)
नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल (फाइल फोटो)
Qatar-Kuwait And Iran Summon Indian Envoy: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर बीजेपी के दो नेताओं की कथित टिप्पणियों को लेकर खाड़ी देशों में उबाल है. इस्लामिक देशों में भारत का विरोध देखने को मिल रहा है. कतर (Qatar) और कुवैत (Kuwait) के बाद ईरान (Iran) ने भी भारतीय दूत (Indian Envoy) को तलब किया है. सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के आह्वान किए जा रहे हैं. कतर ने कहा है कि विवादित बयान से मानवाधिकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर BJP ने पहले ही अपने नेताओं पर कार्रवाई की है. बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी एक्शन लिया है. उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के बाद इस पूरे मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद बढ़ा है.
क्या है पैगंबर को लेकर नूपुर शर्मा विवाद?
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Controversy) पर विवादित बयान दिया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद ही कानपुर में हिंसा भड़की. इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है. वही इस विवाद को लेकर खाड़ी देशों ने भारत से विरोध जताया है और भारतीय राजदूतों को तलब किया है.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद में अबतक क्या-क्या हुआ?
ये भी पढ़ें:
मंडे को 'वॉर 2'-'कुली' में से कौन रही आगे? कैसा रहा 'महावतार नरसिम्हा'-'सैयारा' का हाल? जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब
आपकी सबसे बड़ी समस्या महंगाई पर लगाम लगाने वाला RBI अपना मुनाफा सरकार को क्यों सौंप देता है?
8 पन्ने का दस्तावेज; चीन ने रूस में घुसकर क्या-क्या किया, चाणक्य की बात फिर सच साबित हुई!
भारत में न्यायिक जवाबदेही को लेकर क्या चुनौतियां हैं?
अमेरिका की तुलना में भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका; 8 बड़ी बातें
Maharashtra: अजित पवार का बड़ा ऐलान, शरद पवार के साथ मिलकर लड़ेंगे ये चुनाव
बांग्लादेश की जिस NCP के कारण शेख हसीना का हुआ तख्तापलट, अब चुनाव में जमात-ए-इस्लामी का देगी साथ
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
Year Ender: इस साल भारतीय क्रिकेट टीम की 5 सबसे बड़ी हार, 2025 टीम इंडिया के लिए नहीं रहा खास; फैंस रोने पर हुए मजबूर