By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 23 Oct 2020 03:04 PM (IST)
वॉट्सऐप की तरह ही टेलीग्राम भी युवाओं में काफी लोकप्रिय बना हुआ है. टेलीग्राम को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यह ऐप अब एक कंट्रोवर्सी में फंस गई है. इसका एक डीपफेक टूल, जिसके जरिए इस पर कपड़े पहने फोटो के भी कपड़े उतारे जा सकते हैं. इसके जरिए इस ऐप पर नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. अब तक दस हजार से अधिक लड़कियों और महिलाओं की बिना सहमति वाली एक लाख से अधिक न्यूड तस्वीरें ऑनलाइन साझा की जा चुकी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन न्यूड तस्वीरों को बनाने के लिए टेलीग्राम नेटवर्क द्वारा एक नए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस बॉट (AI Bot) का इस्तेमाल किया गया है. यह बॉट एक साल से एक ऐप की तरह काम कर रहा है जो यूजर्स को लड़कियों की न्यूड तस्वीरें बनाने की परमिशन देता है.
एक लाख से ज्यादा न्यूड तस्वीरें हुईं शेयर
ऐसा माना जा रहा है कि टेलीग्राम पर लड़कियों की करीब 1 लाख से अधिक फर्जी फोटोज मौजूद हैं और इसमें 70 प्रतिशत फोटोज सोशल मीडिया या फिर प्राइवेट सोर्स के जरिए हासिल की गई है. रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राम नेटवर्क सिर्फ सेलिब्रिटीज नहीं बल्कि प्राइवेट सिटिजन्स को भी टार्गेट कर रहे हैं वहीं जो इमेज पहले शेयर किए गए हैं उसमें से ज्यादातर प्राइवेट सिटिजन्स के हैं. आपको बता दें कि बता दें कि इसी तकनीक को कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटीज की पॉर्न वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल हुआ था. रिपोर्ट से पता चला है कि न्यूड बनाने के लिए केवल एक नॉर्मल इमेज चाहिए होती है. इसके बाद सॉफ्टवेयर ही सारे काम कर देता है.
इस मामले का खुलासा करने वाली विजुअल थ्रेट इंटेलिजेंस कंपनी सेंसिटी के CEO जियोर्जियो पैट्रिनी ने बताया कि यह बॉट मात्र एक तस्वीर से निर्वस्त्र इमेज बना सकता है. यही वजह है कि आम लोगों को टार्गेट किया गया है जिनके मात्र एक फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर से निर्वस्त्र तस्वीरें बनाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें :-
Festival Sale: इन कंपनियों के ईयरफोन्स पर मिल रही भारी छूट, जानिए किस पर कितना है डिस्काउंट
भारत में लॉन्च हुआ किफायती फिटनेस बैंड, Xiaomi को मिलेगी चुनौती
सऊदी अरब से तनाव के बीच UAE के राष्ट्रपति भारत दौरे पर, सिर्फ 2 घंटे की विजिट बनी चर्चा का विषय
ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए आर-पार के मूड़ में ट्रंप, बचाने के लिए NATO के पास क्या है?
नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पक्ष में हुए 37 नामांकन, कल होगा आधिकारिक ऐलान
तेलंगाना में बागी विधायकों को क्लीन चिट देना पड़ा भारी, SC की फटकार के बाद स्पीकर को नोटिस, क्या है पूरा मामला
दावोस में नजर आएगा भारत का डिप्लोमैटिक पावर शो! पॉलिटिक्स, इकोनॉमी और डिप्लोमेसी की तय होगी नई दिशा
मालेगांव: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने AIMIM से मांगा समर्थन, मिला ये जवाब
'मुझे नोबेल नहीं मिला, अब मुझे ग्रीनलैंड चाहिए', डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के PM को लिखी धमकी भरी चिट्ठी
2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी टेस्ट, देखें भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल
गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लेकर किया खुलासा, पत्नी सुनीता से बोले- मुझे सफोकेट मत करो