यूक्रेन ने डोनेट्स्क में दागी मिसाइल, 20 लोगों की मौत और 28 गंभीर रूप से घायल: रूस
यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. अब रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि है कि यूक्रेनी सेना ने डोनेट्स्क में आवासीय परिसर पर मिसाइल दागी है, जिसमें 20 लोगों की जान गई और 28 घायल हो गए.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. अब रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि है कि यूक्रेनी सेना ने डोनेट्स्क में आवासीय परिसर पर मिसाइल दागी है, जिसमें 20 लोगों की जान गई और 28 घायल हो गए. उसने कहा कि यह हमला 14 मार्च को किया गया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, "14 मार्च को यूक्रेन की सेना ने डोनेट्स्क इलाके में एक आवासीय परिसर में टोचका-यू मिसाइल मारी, जिसके बाद 20 लोगों की मृत्यु हो गईं और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए." इसके अलावा रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर हमले जारी हैं.
हमलों कों बीच दोनों पक्षों ने की वार्ता
हमलों के बीच रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों ने सोमवार को एक और दौर की वार्ता की. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्याक ने कहा है कि रूस के साथ शांति वार्ता आज खत्म हुई लेकिन मंगलवार को यह फिर शुरू होगी. बेलारूस की सीमा पर तीन बार वार्ता विफल होने के बाद दोनों देशों ने पहली बार वीडियो लिंक के जरिये बातचीत की थी. पोदोल्याक ने ट्वीट किया, “कल (15 मार्च) तक के लिए बातचीत को विराम दिया गया है. अतिरिक्त कामकाज के लिए यह किया गया. वार्ता जारी रहेगी.”
यूक्रेन को हथियार और मदद जारी रखेगा अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि अमेरिका, रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मानवीय सहायता भेजी जाएगी और उसके शरणार्थियों को अमेरिका में जगह दी जाएगी. जो बाइडेन ने ट्वीट में लिखा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि यूक्रेन के पास हमलावर रूसी सेना से बचाव के लिए हथियार हों. हम यूक्रेनी लोगों की जान बचाने के लिए पैसा, भोजन और सहायता भेजेंगे. हम यूक्रेन के शरणार्थियों का खुले दिल से स्वागत करेंगे."
यह भी पढ़ें-
जंग के बीच रूस-यूक्रेन में चौथे दौर की वार्ता रहेगी जारी, सोमवार को इस वजह से अधूरी रह गई बात
जंग के बीच IMF चीफ का बड़ा बयान- रूस को ‘गहरी मंदी’ से जूझना पड़ सकता है