ढाई बजे संसद में क्या हुआ? खरगे बोले- 'काफी रात हो गई, आप चले गए तो जोश चला जाएगा और फिर...'
सभापति आसन से उठकर जाने लगे और उपसभापति हरिवंश उनकी जगह पर कार्यवाही का संचालन करने के लिए आए. इस पर खरगे ने सभापति से कहा, "सर, अगर आप चले गए तो हमारा पूरा जोश चला जाएगा."

Rajya Sabha Kharge Vs Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की एक टिप्पणी पर कहा कि वह किसान के बेटे हैं और इस देश का किसान किसी से नहीं डरता है.
राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद रात ढाई बजे के करीब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर में फरवरी में लगाए गए राष्ट्रपति शासन (President Rule In Manipur) पर संवैधानिक संकल्प को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया. इस पर खरगे ने अनुरोध किया कि यह चर्चा सदन की अगली बैठक में कराई जा सकती है क्योंकि अभी काफी रात हो गई है.
खरगे की टिप्पणी को कार्रवाई से हटाया गया
कांग्रेस नेता ने इसे लेकर कुछ टिप्पणी की, जिसे सभापति ने तत्काल सदन की कार्यवाही से हटा दिया. उन्होंने खरगे की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भारत का किसान और किसान का बेटा किसी से नहीं डरता, किसी भी परिस्थिति में वह नहीं डरता है. इसके बाद खरगे ने संवैधानिक संकल्प पर चर्चा की शुरुआत की.
सभापति जैसे ही आसन से उठकर जाने लगे, खरगे ने टोका...
कुछ ही देर बाद, अभी खरगे बोल ही रहे थे कि सभापति आसन से उठकर जाने लगे और उपसभापति हरिवंश उनकी जगह पर कार्यवाही का संचालन करने के लिए आए. इस पर खरगे ने सभापति से कहा, "सर, अगर आप चले गए तो हमारा पूरा जोश चला जाएगा."
मेरे आने पर जोश कम हो गया?
खरगे की इस टिप्पणी पर उपसभापति हरिवंश ने हंसते हुए सवाल किया, "मेरे आने पर जोश कम हो गया?" जवाब में खरगे ने सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा, "नहीं, आपका फिक्स है, एक बार आप बैठते हैं तो फिर उधर ही देखते हैं." इस पर उपसभापति ने कहा, "मैं आपको ही देखता हूं."
Source: IOCL





















