Uttar Pradesh Elections 2022: चुनावी यात्रा पर एबीपी न्यूज, जानें- प्रयागराज का हाल
UP Elections 2022: चुनावी यात्रा पर एबीपी न्यूज निकल चुका है. ऐसे में जानें प्रयागराज का क्या हाल है. जानें राजनीति से लेकर ऐतिहासिक कड़ियां.
आस्था की नगरी संगम-तीर्थराज, प्रयागराज के तट पर स्थित है. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन. इसे सनातन संस्कृति का मिलन भी कहा जाता है. 16वीं शताब्दी से इस स्थान को इलाहाबाद के नाम से जाना जाता है. अब योगी शासन में इसे प्रयागराज के नाम से संबोधित किया जाता है. "प्रयाग" का अर्थ है वह स्थान जहाँ ब्रह्मा ने अपना पहला अनुष्ठान किया था. 2019 में महाकुंभ के दौरान कई विश्व रिकॉर्ड और मानदंड के अनुसार इस क्षेत्र में कई मानक बनाए गए हैं. इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है. और इस स्थान को उत्तर प्रदेश की न्याय व्यवस्था की राजधानी कहा जाता है. तो क्या यहां के लोग न्याय करेंगे, किसके साथ करेंगे और किसके साथ समाजवादी पार्टी की राह पर चलेंगे, चुनाव के इस चरण में मेरे साथ देखते हैं?
क्यों है इतना खास
आस्था की नगरी संगम-तीर्थराज, प्रयागराज के तट के पास स्थित है. गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन. इसे सनातन संस्कृति का मिलन भी कहा जाता है. 16वीं शताब्दी से इस स्थान को इलाहाबाद के नाम से जाना जाता है. अब योगी शासन में इसे प्रयागराज के नाम से संबोधित किया जाता है. 2019 में महाकुंभ के दौरान कई विश्व रिकॉर्ड और मानदंड के अनुसार इस क्षेत्र में कई मानक बनाए गए हैं. इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है और इस स्थान को उत्तर प्रदेश की न्याय तंत्र की राजधानी है.
इलाहाबाद और त्रिवेणी संगम
इलाहाबाद त्रिवेणी संगम के करीब स्थित है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का "तीन-नदी संगम" है. यह हिंदू शास्त्रों में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है. शहर को हिंदू पौराणिक ग्रंथों में दुनिया के सबसे पुराने ज्ञात शहरों में से एक के रूप में अपना सबसे पहला संदर्भ मिलता है और प्राचीन वेदों में प्रयाग के पवित्र शहर के रूप में सम्मानित किया गया है. इलाहाबाद को वैदिक काल के अंत में कौशाम्बी के नाम से भी जाना जाता था, जिसका नाम हस्तिनापुर के कुरु शासकों ने रखा था, जिन्होंने इसे अपनी राजधानी के रूप में विकसित किया था. कौशाम्बी वैदिक काल के उत्तरार्ध से मौर्य साम्राज्य के अंत तक भारत के सबसे महान शहरों में से एक था, जिसमें गुप्त साम्राज्य तक कब्जा जारी रहा. तब से शहर दोआब क्षेत्र का एक राजनीतिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक केंद्र रहा है. 17वीं शताब्दी की शुरुआत में, इलाहाबाद जहांगीर के शासनकाल में मुगल साम्राज्य में एक प्रांतीय राजधानी थी.
त्रिवेणी संगम इन प्रयागराज
त्रिवेणी संगम तीन नदियों का संगम है जो एक पवित्र स्थान भी है. यहां स्नान करने से किसी के सभी पापों को दूर करने और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त करने के लिए कहा जाता है. त्रिवेणी संगम गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का संगम है. त्रिवेणी संगम प्रयाग में स्थित है - इलाहाबाद (प्रयागराज) का क्षेत्र जो संगम के निकट है, इस कारण से, संगम को कभी-कभी प्रयाग भी कहा जाता है. गंगा और यमुना को उनके अलग-अलग रंगों से पहचाना जा सकता है - गंगा का पानी साफ है जबकि यमुना का रंग हरा है. तीसरी नदी, पौराणिक सरस्वती, को अदृश्य कहा जाता है. धार्मिक महत्व का स्थान और हर 12 साल में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कुंभ मेले का स्थल, वर्षों से यह 1948 में महात्मा गांधी सहित कई राष्ट्रीय नेताओं की अस्थियों के विसर्जन का स्थल भी रहा है.
ऋग्वेद में दो नदियों के संगम की शुभता का उल्लेख मिलता है. जिसमें कहा गया है, "जो लोग उस स्थान पर स्नान करते हैं, जहां सफेद और अंधेरी दोनों नदियां एक साथ बहती हैं. वहां स्वर्ग जैसी स्थिति होती है." 2011 की जनगणना के मुताबिक इलाहाबाद नगर निगम द्वारा शासित 82 किलोमीटर क्षेत्र में 1,112,544 लोग रहते हैं. जनवरी 2020 में, इलाहाबाद नगर निगम की सीमाओं का विस्तार 365 किमी 2 (141 वर्ग मील) तक कर दिया गया. 2011 की जनगणना के अनुसार, उन सीमाओं के भीतर 1,536,218 लोग रहते थे; यह 4,200/किमी2 (11,000/वर्ग मील) के जनसंख्या घनत्व के अनुरूप है.
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी इलाहाबाद की आबादी का बहुमत बनाते हैं. इलाहाबाद में बेघर जनगणना के संबंध में, कुल 5,672 परिवार फुटपाथ पर या बिना किसी छत के रहते हैं, यह इलाहाबाद जिले की कुल आबादी का लगभग 0.38% है. इलाहाबाद का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 901 महिलाएं और बाल लिंगानुपात 893 लड़कियां प्रति 1000 लड़कों पर है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है.
हिंदी आधिकारिक राज्य भाषा
हिंदी यहां का आधिकारिक राज्य भाषा है. वहीं उर्दू और अन्य भाषाएं एक बड़े अल्पसंख्यकों द्वारा बोली जाती हैं. इलाहाबाद की बहुसंख्यक आबादी हिंदू हैं. 2011 की राष्ट्रीय जनगणना के अंतिम परिणामों के अनुसार, इलाहाबाद शहर में 76.03% अनुयायियों के साथ हिंदू धर्म बहुसंख्यक धर्म है. इस्लाम शहर में दूसरा सबसे अधिक प्रचलित धर्म है.
इलाहाबाद की साक्षरता दर 86.50% है जो इस क्षेत्र में सबसे अधिक है. पुरुष साक्षरता 90.21% और महिला साक्षरता 82.17% है. 2001 की जनगणना के लिए यह आंकड़ा 75.81 और 46.38 था. 2011 की जनगणना के अनुसार, इलाहाबाद में कुल 1,080,808 लोग साक्षर हैं, जिनमें पुरुष और महिलाएं क्रमशः 612,257 और 468,551 हैं. 35 प्रमुख भारतीय शहरों में, इलाहाबाद ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को विशेष और स्थानीय कानूनों के उल्लंघन की उच्चतम दर की सूचना दी.
क्या कहते हैं संगम से जुड़े लोग
अभय अवस्थी जो संगम से जुड़े हुए है उनका कहना है, "यह न केवल हमारी संस्कृति का खजाना है, बल्कि यह विश्व इतिहास का भी खजाना है. मैं कहूं तो सृष्टि की शुरुआत प्रयागराज से हुई? और प्रयाग जीवन जीने के विभिन्न तरीकों का जन्मस्थान है. क्योंकि प्रयाग का मतलब याग होता है. और याग का अर्थ है शुरुआत करना. इसलिए, जो कुछ भी हमारे जीवन को बनाता है वह सब कुछ इसी भूमि से शुरू हुआ. यह है प्रयाग.''
कौन हैं तीर्थ पुरोहित
राजेंद्र ने बतया की "तीर्थ पुरोहित यहां सभी धार्मिक कर्मों का कार्य करतेहैं. प्रारंभ में, हमें पंडा कहा जाता था, हालांकि, यह हमें थोड़ा अजीब लगा. और इसलिए तीर्थ गुरु के सम्मान में, हमने अब अपनी पहचान बदलकर तीर्थ पंडित कर ली है. यह थोड़ा अनोखा है और लोग उत्सुक हो जाते हैं. जहां तीर्थ है, वहीं पुरोहित है, इसलिए यह नाम पड़ा है."
क्या कहती हैं रीता बहुगुणा जोशी
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा की इलाहाबाद का नाम तो बदला हैं साथ ही साथ यहा और भी कई बदलाव आये हैं फ्लाईओवर, सड़क, पानी, बिजली सब सुविधाएं बनाई गयी हैं. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा ही ज़मीन से जुडी रही हूं क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों भी जमीनी थे. जब तक मैं विश्वविद्यालय में था तब तक मैं रिक्शा का उपयोग वाहन के रूप में करता रहा हूं, भले ही मेरे पिता मंत्री थे. इसलिए, मैं ग्राउंडेड होना सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं. और आज मुझे प्रयागराज के लोगों से जितना प्यार और सम्मान मिलता है, उसका कारण यह है कि मैं उनमें से एक हूं.''
एसपी नेता का बयान
समाजवादी पार्टी के एमएलसी वासुदेव यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''नाम बदलने से जाहिर तौर पर काम में भी बदलाव आ रहा है. लेकिन इस शहर में, इसके लोगों में, इलाहाबाद के लोगों में, जिस नाम को पूरी दुनिया पहचानती है, डॉक्टर, इंजीनियर, विद्वान, प्रोफेसर और राजनेता नहीं बदले हैं. इसलिए यहां नाम के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है. जब उन्होंने नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया, तो निश्चित रूप से उन्होंने यहां से कुछ कार्यालयों को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया, दुकानदारों, कियोस्क, गरीब लोगों जो उन कार्यालयों के बाहर अपनी आजीविका कमाते थे, उनकी आय का स्रोत खो गया. उन्होंने नाम बदला, प्रयागराज ही नहीं, और भी जगह, बल्कि ये नाम बदलने वाली सरकार है, हम जानते हैं."
Sanjay Singh Death Threat: आप सांसद संजय सिंह कहा- जान से मारने की मिली धमकी, केस दर्ज