Moose Wala Murder Case Live Updates: पांच सदस्यों का बोर्ड करेगा मुसेवाला का पोस्टमार्टम, घर के बाहर जमा हुई भीड़
Moose Wala Murder Live Updates: पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस वक्त कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इधर, जांच के लिए 3 सदस्यीय एसआईटी बनाई गई है. लाइव अपडेट्स के लिए नीचे पढ़ें...

Background
Punjabi Singer Moose Wala Murder: पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिये जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई. पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भवरा ने मूसेवाला (27) की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमला गिरोहों के बीच आपसी रंजिश का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था.
डीजीपी ने कहा कि हमले में करीब तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया और 30 गोलियां चलाई गईं. उन्होंने कहा कि मूसेवाला अपने साथ पंजाब पुलिस के दो कमांडो को नहीं ले गये थे, जो उनकी सुरक्षा के लिए अब भी मुहैया किये गये थे. मूसेवाला ने हालिया विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे. कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने मूसेवाला की हत्या पर स्तबधता और आक्रोश व्यक्त किया है और उनकी सुरक्षा वापस लेने के लिए राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा.
मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा ने संवाददताओं को बताया कि मूसेवाला के चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गये, जो उनके साथ महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मूसेवाला और उनके साथी मानसा में जवाहर के गांव पहुंचे, तभी दो वाहनों ने उन्हें रोका और उन पर सवार लोगों ने मूसेवाला पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
एसएसपी ने बताया, ‘‘मूसेवाला को फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य की हालत स्थिर है.’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने 9 एमएम हथियार की कारतूस के खोखे बरामद किये हैं और इस बात की संभावना है कि 315 बोर के हथियार का इस्तेमाल किया गया होगा. घटना में एक एके-47 राइफल का इस्तेमाल किये जाने के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि ऐसा हुआ होगा लेकिन सभी तथ्य जांच के दौरान सामने आएंगे.
उन्होंने कहा कि घटना अंतर-गिरोह रंजिश का परिणाम हो सकती है. उन्होंने कहा कि मूसेवाला के मैनेजर का नाम पिछले साल युवा अकाली नेता विकी मिद्दुखेरा की हत्या के मामले में सामने आया था. एसएसपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल गिरोहों के बीच रंजिश थी और हमला इससे जुड़ा रहा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम विषय की जांच कर रहे हैं और हमें कुछ सुराग मिले हैं.’’
पंजाब पुलिस ने शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा शनिवार को वापस ले ली थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना को लेकर अपनी सरकार की आलोचना होने पर कहा कि हमले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
पांच सदस्यों का बोर्ड करेगा मुसेवाला का पोस्टमार्टम
सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम पांच सदस्यों का बोर्ड करेगा. बोर्ड में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज और राजिंद्र मेडिकल कॉलेज पटियाला से एक एक फोरेंसिक एक्सपर्ट रहेंगे. इसके अलावा तीन डॉक्टर्स होंगे बोर्ड में. अभी पोस्टमार्टम शुरू नहीं हुआ है. परिवार से पोस्टमार्टम को लेकर बातचीत चल रही है.
मूसेवाला हत्याकांड को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल से मिले सुखबीर बादल, CBI और NIA जांच की मांग कर उठाए ये गंभीर सवाल
पंजाबी सिंगर मूसेवाला हत्याकांड को लेकर सुखबीर बादल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. उन्हें इस घटना की सीबीआई और एनआईए से जांच की मांग करते हुए उन्होंने पूछा कि आखिर सुरक्षा कटौती सार्वजनिक क्यों किया गया? उन्होंने मीडिया से बात करते हुआ कहा- सीएम नहीं तय करता किसे कितनी सिक्योरिटी मिले. पहली बार हुआ है कि सीएम ने सुओ मोटो ऑर्डर कर दिया कि सिक्योरिटी खत्म कर दो और अखबार में नाम भी दिए कि इनकी सिक्योरिटी खत्म कर दिए. ये चीज बिल्कुल confidential रहनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने फोटो अखबारों में पब्लिश करा के इसका क्रेडिट लिया. उन्होंने इसकी सीबीआई और एनआईए से जांच की मांग की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















