Army Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, घायल हुए दो पायलट की जान गई
Army Helicopter Crash: पीआरओ डिफेंस जम्मू ने कहा कि पटनीटॉप में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में गंभीर रूप से घायल दो पायलटों ने दम तोड़ दिया. ये घटना सुबह साढ़े दस से पौने ग्यारह के बीच हुई.
Army Helicopter Crash: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार दो पायलट घायल हो गए. बाद में दोनों पायलट ने दम तोड़ दिया. घायल होने के बाद दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीआरओ डिफेंस जम्मू ने इस बात की जानकारी दी.
उत्तरी कमान, भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा, “जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और सभी रैंक बहादुर मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम करते हैं जिन्होंने 21 सितंबर को पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
इससे पहले जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था, ‘‘आज, पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ प्रवक्ता ने बताया था कि इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई. यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है.
The two pilots critically injured in army helicopter crash at Patnitop succumb to their injuries: PRO Defence Jammu
— ANI (@ANI) September 21, 2021
उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना से संबंधित विवरणों को एकत्र किया जा रहा है और सेना इस संबंध में बयान जारी करेगी. जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक पुलिस दल दूरदराज के इस इलाके के लिए रवाना हुआ है और वहां पहुंचने में उन्हें कुछ समय लगेगा.
Female Cadets in NDA: अगले साल खुलेंगे लड़कियों के लिए NDA के दरवाज़े, तैयार हो रहे हैं मापदंड
राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- चीन से लगी सीमा पर युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहा है भारत