मुंबई: हर गुजरते दिन के साथ महाराष्ट्र में सरकार को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर शिवसेना का समर्थन न करने की अपील की है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास अठावले बीजेपी और शिवसेना की सरकार के लिए नया फॉर्मूला लेकर लाए हैं.


शिवसेना को समर्थन देने के बारे में सोचना दुर्भाग्यपूर्ण- जमीयत


जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से शिवसेना को समर्थन देने का फैसला कांग्रेस के लिए हानिकारक होगा. सोनिया को लिखे गए पत्र में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने लिखा है, ‘’मैं आपका ध्यान महाराष्ट्र की खराब राजनीति की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप शिवसेना को समर्थन देने के बारे में सोच रही हैं. यह फैसला कांग्रेस पार्टी के लिए ही खतरनाक और घातक होगा.’’


महाराष्ट्र में शरद पवार ने बढ़ाया सस्पेंस, अब संजय राउत बोले- जल्द ही शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनेगी


वहीं, दूसरी ओर रामदास अठावले नया फॉर्मूला लेकर लाए हैं. शिवसेना और बीजेपी के बीच रास्ता निकालने की बात करते हुए उन्होंने बीजेपी को तीन साल और शिवसेना को दो  साल के लिए सीएम पद दिए जाने की बात कही.


मैं बीजेपी से इस बारे में चर्चा करूंगा- अठावले


आरपीआई चीफ आठवले ने कहा, ‘’मैंने शिवसेना नेता संजय राउत से समझौते के लिए बात की है. मैंने उन्हें तीन साल (बीजेपी का सीएम) और दो साल (शिवसेना का सीएम) के फॉर्म्युले की सलाह दी है. राउत ने कहा है कि बीजेपी अगर तैयार हो तो शिवसेना इसके बारे में विचार कर सकती है. अब मैं बीजेपी से इस बारे में चर्चा करूंगा.’’


यह भी पढ़ें- 


दिल्‍ली- संसद सत्र का दूसरा दिन आज, दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर होगी बहस


JNU फीस बढ़ोतरी: छात्रों ने कल 9 घंटे किया प्रदर्शन, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा प्रोटेस्ट


सियाचिन में बर्फीले तूफान का कहर, बर्फ में दबने से 4 जवानों समेत 6 की मौत


वोडाफोन -आइडिया की कॉल्स 1 दिसंबर 2019 से होंगी महंगी, 30 करोड़ ग्राहकों को झटका