International Men's Day: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जा रहा है. 19 नवंबर यानी आज के दिन दुनिया भर के 60 देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भारत में साल 2007 में मनाया गया था. दरअसल इस साल पुरुषों के अधिकार के लिए लड़ने वाली संस्था ‘सेव इंडियन फैमिली' ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भारत में मनाया था.


महिला दिवस की तरह इस दिन का भी एक खास महत्व होता है. यह दिन मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है. हर साल इस दिन का एक खास थीम होता है. इस साल का थीम है, "मेकिंग अ डिफरेंस फॉर मेन एंड बॉयज."


क्या है इतिहास


अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इतिहास के बारे में बात करें तो यह दिन हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी 1992 को थॉमस ओस्टर द्वारा की गई थी. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की के बारे में थॉमस ओस्टर ने एक साल पहले 8 फरवरी 1991 को ही सोच लिया गया था. इसके बाद 1999 में इस परियोजना को त्रिनिदाद और टोबैगो ने शुरू किया और तबसे यह प्रचलन में आ गया. भारत में पहली बार 2007 में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया. दरअसल पहले से ही 8 मार्च 1923 से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता रहा है. ऐसे में ऐसे किसी एक दिन की जरूरत पुरुषों के लिए भी महसूस हुई. इस दुन को मनाने के पीछे एक बड़ा कारण लैंगिक समानता को बढ़ावा देना भी था.


यह भी पढ़ें
कैसे सबसे अलग होगा IPL 2020, क्या-क्या होंगे बदलाव?
अगर कैब का बिल नहीं चुकाया तो मिल सकता है लीगल नोटिस
सियाचिन में बर्फीले तूफान का कहर, बर्फ में दबने से 4 जवानों समेत 6 की मौत