Drugs Case: फर्ज़ी दस्तावेज़ मामले में समीर वानखेड़े पर हो सकता है एक्शन, गृह विभाग की हाई लेवल मीटिंग
Maharashtra News: कथित फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े पर गाज गिर सकती है. उनपर कार्रवाई को लेकर मुंबई में गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हो रही है.
Maharashtra News: आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में आए मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किले बढ़ सकती हैं. कथित फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े पर गाज गिर सकती है. उनपर कार्रवाई को लेकर मुंबई में गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक की जानकारी खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ले रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को ट्विटर के ज़रिए एक कथित जन्म प्रमाणपत्र जारी किया और दावा किया कि एनसीबी अधिकारी का नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. मंत्री के इस दावे के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन मोड में नज़र आ रही है. गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक में समीर वानखेड़े पर एक्शन लेने के पहलूओं पर विचार किया जा रहा है. दरअसल समीर वानखेड़े केंद्र सरकार के अधिकारी हैं, ऐसे में उन पर किसी भी तरह का एक्शन करने से पहले नियम कानूनों पर गहना से चर्चा हो रही है.
सीएम से मिले मुंबई पुलिस कमिश्नर
समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की खबरों के बीच मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगरले ने आज सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इससे पहले बीते रोज़ समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा था और कहा था कि मुझे झूठे केस में फंसाने की रचि जा रही साज़िश. समीर वानखेड़े ने चिट्ठी में दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.
दिल्ली रवाना हुए समीर वानखेड़े
एक तरफ महाराष्ट्र सरकार समीर वानखेड़े पर कार्रवाई के रास्ते तलाश रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को उन्होंने एक कथित जन्म प्रमाणपत्रा ट्वीट किया और साथ में लिखा, "समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू हुआ फर्ज़ीवाड़ा."
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा, "समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है. इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है. इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया. इसी आधार पर उसने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला."
Drugs Case: समीर वानखेड़े और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा तक पहुंची जांच, पढ़ें पूरा मामला
Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के सामने आज पेश नहीं हुईं अनन्या पांडे, अब जारी होगा नया समन