Lok Sabha Elections 2024: '56 इंच के सीने में नहीं है हिम्मत', ओपन डिबेट चैलेंज पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर वार
Jairam Ramesh Attacked PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच सार्वजनिक बहस को लेकर जयराम रमेश ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री अभी तक इसको लेकर हिम्मत नहीं जुटा पाएं हैं.
Lok Sabha Elections 2024: हाल में ही एक पत्र में दो पूर्व न्यायाधीशों ने राहुल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रूप से बहस करने को कहा गया था. जिस पर राहुल गांधी ने कहा था की वो इसके लिए तैयार हैं. अगर पीएम तैयार हैं तो उन्हें जरूर बताया जाए. बीजेपी की तरफ से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रधानमंत्री से डिबेट का निमंत्रण स्वीकार करते हुए राहुल गांधी के लिखे पत्र के पांच दिन बीत चुके हैं. तथाकथित 56 इंच के सीने ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है.
प्रधानमंत्री से डिबेट का निमंत्रण स्वीकार करते हुए @RahulGandhi के लिखे पत्र के पाँच दिन बीत चुके हैं। तथाकथित 56 इंच के सीने ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 16, 2024
Day 5 of @RahulGandhi ’s letter accepting an invitation to debate the Prime Minister. The… https://t.co/0VnJsA4PAM
राहुल गांधी ने कही थी ये बात
लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस को लेकर दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी. कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है, देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.
बीजेपी ने किया था पलटवार
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था, वो कौन हैं, जिनसे पीएम मोदी बहस करें. वो अपनी पार्टी के पीएम उम्मीदवाद भी नहीं हैं, INDIA गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें. उन्हें पहले खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि अगर उनकी पार्टी हारती है तो उसकी जिम्मेदारी वो खुद लेंगे. इसके बाद वो प्रधानमंत्री को बहस के लिए बुलाएं. उन्होंने आगे कहा था, तब उनकी बहस का मुकाबला करने के लिए पार्टी के प्रवक्ता ही तैयार हैं.