एक्सप्लोरर

Holi 2021 Guidelines: त्योहारों के जश्न पर कोरोना के बादल, जानिए दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में होली को लेकर क्या हैं गाइडलाइंस?

Corona Holi 2021 Guidelines: राजधानी दिल्ली में जहां सार्वजनिक समारोह पर लोग लगा दी गयी है तो वहीं यूपी में जुलूस और समारोह के लिए प्रशासन की इजाजत लेनी होगी. महाराष्ट्र में कोरोना के खतरा बेहद तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के चलते बीएमसी ने मुंबई में सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा दी है.

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना की यह दूसरी लहर पहले के मुकाबले और भयानक हो सकती है. आज की बात केरं तो देश में पिछले 24 घंटे में 47 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं 275 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ देश में आने वाले त्योहारों ने आम लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

आर्थिक विकास को देखते हुए लॉक डाउन का फैसला तो संभव नहीं है. लेकिन केंद्र के निर्देश पर अलग अलग राज्यों ने होली, शब ए बारात और नवरात्रि को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. राजधानी दिल्ली में जहां सार्वजनिक समारोह पर लोग लगा दी गयी है तो वहीं यूपी में जुलूस और समारोह के लिए प्रशासन की इजाजत लेनी होगी. महाराष्ट्र में कोरोना के खतरा बेहद तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के चलते बीएमसी ने मुंबई में सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा दी है.

जानिए अलग अलग राज्यों में होली और अन्य त्योहारों को लेकर क्या निर्देश हैं

दिल्ली में होली और अन्य त्योहारों के सार्वजनिक समारोह पर रोक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे. मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. देव ने आदेश में कहा, ‘‘सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि होली, शब ए बारात, नवरात्रि आदि आगामी त्योहार के दौरान भीड़ इकट्ठी नहीं हो और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से त्योहार नहीं मनाए जाएं.’’ दिल्ली में मंगलवार को कोराना वायरस के 1101 नए मामले सामने आए जो पिछले तीन महीने में सर्वाधिक हैं. वायरस से चार लोगों की मौत भी हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.

मुंबई: सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की मनाही कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. शहर में मंगलवार को कोविड-19 के 3,512 नये मामले सामने आये और आठ मरीजों की जान चली गयी. नगर निकाय ने एक परिपत्र में निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर प्रतिबंध की घोषणा की. परिपत्र में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं पर महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश- बिना इजाजत नहीं निकलेगा जुलूस, मास्क लगाना अनिवार्य उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों व होली सहित अन्य पर्वों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए राज्य में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं. अब सुरक्षित दूरी का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्‍थलों पर हर व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा तथा बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकल सकेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक जोन, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त तथा सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर सुरक्षित दूरी का पालन कराने और सार्वजनिक स्थान पर हर व्यक्ति को मास्‍क लगाने जैसे दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. तिवारी ने यह स्पष्ट हिदायत दी है कि आगामी पर्व व त्योहारों के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी तथा किसी भी प्रकार का जुलूस प्रशासन की अनुमति के बाद ही निकलेगा.

बिहार- सीएम बोले- सतर्क रहे, सार्वजनिक होली से बचें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर राज्य के लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सोमवार को अपील की तथा उन्हें बड़ी संख्या में एकत्र होने या सार्वजनिक रूप से होली मनाने से बचने की सलाह दी. कुमार ने कहा, ‘‘मैं डीएम और एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ पहले ही बैठक कर चुका हूं और उनसे विस्तार से चर्चा की है. यह होली का समय है. अधिकारियों को लोगों से हाथ जोड़कर यह अपील करने की आवश्यकता है कि वे सार्वजनिक रूप से होली न मनाएं.’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि इसे (होली को) बड़ी सभाओं या सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनाया जाता है, तो हम बीमारी की रोकथाम में सफल होंगे.’’

गुजरात: समारोह के आयोजन पर रोक, सीमित संख्या के साथ जलाएं होली गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण होली के अवसर पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ ‘होलिका दहन’ की परंपरा का निर्वहन जरूर किया जा सकेगा. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों तथा गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार ‘होलिका दहन’ की इजाजत देगी. उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी. पटेल ने कहा, ‘‘इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मुझे विश्वास है कि गुजरात के लोग नियमों का पालन करेंगे और होली नहीं खेलेंगे.’’

मध्य प्रदेश- समारोह और मेलों पर लगा बैन, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कहा है कि महामारी की रोकथाम के लिए पूर्णबंदी (लॉकडाउन) को छोड़कर दूसरे उपाय करने होंगे. वहीं होली के चल समारोह और मेला प्रतिबंधित रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना की स्थिति की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे समय में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकना है. सभी प्रभारी अधिकारी सक्रिय हो जाएं और अपने-अपने जिलों की रोज मॉनिटरिंग करें. सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने, टेस्टिंग व उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों और जनता को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर हमें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर अन्य सभी उपाय करने होंगे. जनता को जागरूक करना होगा कि सभी मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखें व सभी आवश्यक सावधानियां बरतें. इसके लिए जन-प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि सभी का सक्रिय सहयोग लेना होगा.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र वसूली कांड पर फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पूछा- CM मौन क्यों, कांग्रेस की कितनी हिस्सेदारी Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता, जानिए आज की ताजा कीमतें
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

UP Politics: सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ
सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ
Team India Coach: ये दो विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदार, एक वर्ल्ड चैंपियन तो दूसरा है धोनी का गुरु
ये दो विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदार, एक वर्ल्ड चैंपियन तो दूसरा है धोनी का गुरु
Mumbai Metro: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शाम छह बजे से इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मुंबई मेट्रो, जानिए कारण
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शाम छह बजे से इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मुंबई मेट्रो, जानिए कारण
MG Hector Turbo Petrol: 7 का माइलेज, ₹20 लाख की कार; चलाने में आएगा इतना खर्चा, खरीदने से पहले जानिए डिटेल
7 का माइलेज, ₹20 लाख की कार; चलाने में आएगा इतना खर्चा, खरीदने से पहले जानिए डिटेल
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Lok Sabha Election: 'INDIA' गठबंधन को लेकर हेमंत सोरेन की पत्नी ने किया चौंकाने वाला दावा | ABP NewsLok Sabha Election: '4 जून को बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार'- Akhilesh Yadav | ABP News |Lok Sabha Election: ममता बनर्जी पर बरसे Amit Shah | ABP News | BJP | Election 2024 |Eknath Shinde Exclusive: 24 का घमासान...'असली' Shiv Sena का इम्तिहान ? | Full Interview | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
UP Politics: सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ
सपा को चुनाव के बीच दोहरा झटका, 2 दिन में दो पार्टियों ने छोड़ा साथ
Team India Coach: ये दो विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदार, एक वर्ल्ड चैंपियन तो दूसरा है धोनी का गुरु
ये दो विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदार, एक वर्ल्ड चैंपियन तो दूसरा है धोनी का गुरु
Mumbai Metro: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शाम छह बजे से इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मुंबई मेट्रो, जानिए कारण
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शाम छह बजे से इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी मुंबई मेट्रो, जानिए कारण
MG Hector Turbo Petrol: 7 का माइलेज, ₹20 लाख की कार; चलाने में आएगा इतना खर्चा, खरीदने से पहले जानिए डिटेल
7 का माइलेज, ₹20 लाख की कार; चलाने में आएगा इतना खर्चा, खरीदने से पहले जानिए डिटेल
सपा और कांग्रेस जीत गए तो लगेगा जजिया कर? CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा
सपा और कांग्रेस जीत गए तो लगेगा जजिया कर? CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: 'रायबरेली से राहुल गांधी जीते तो...' बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने किया चौंकाने वाला दावा
'रायबरेली से राहुल गांधी जीते तो...' हार्दिक पटेल का चौंकाने वाला दावा
भारतीय चुनावों में पाकिस्तान मुद्दे का उठना नया नहीं लेकिन खड़ा होता है सवाल
भारतीय चुनावों में पाकिस्तान मुद्दे का उठना नया नहीं लेकिन खड़ा होता है सवाल
18 साल तक की कोशिश लेकिन मां नहीं बन पाई थी 'क्योंकि सास भी..' फेम ये एक्ट्रेस, फिर ऐसे नसीब हुआ औलाद का सुख
18 साल तक मां बनने के लिए तरस गई थीं ये एक्ट्रेस
Embed widget