एक्सप्लोरर
पाकिस्तान को बीएसएफ का करारा जवाब, 9 हजार मोर्टार दाग कई चौकियां तबाह की
पाकिस्तान की तरफ से 18 जनवरी से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. एलओसी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार मोर्टार शेल दाग रहा है.

जम्मू: सीमा पर जारी पाकिस्तान की नापाक करतूतों का बीएसएफ ने करारा जवाब दिया है. बीएसएफ ने वीडियो जारी कर बताया कि पाकिस्तान पर चार दिनों में 9 हजार मोर्टार शेल दागकर कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह की गई हैं. भारत की इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के सेना प्रमुख बौखला गए हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जावेद बाजवा को सीमा का दौरा करना पड़ा. बीएसएफ ने आतंक को जवाब देने वाले के दो छोटे-छोटे वीडियो जारी किए हैं. वीडियो इस बात का सबूत देते हैं कि पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद पांच जवान सहित 12 भारतीय की चिता की आग शांत होने से पहले बीएसएफ ने पाकिस्तान के चौकियों को आग के हवाले कर हिंदुस्तान ने इंतकाम ले लिया. गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को गांव बुलाने की मांग, धरने पर बैठे बीएसएफ के शहीद जवान चंदन के परिजन
सोमवार को बीएसएफ ने बताया, ‘’जवानों ने जम्मू रीजन में पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन को तबाह किया. उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से पाक रेंजर्स के लिए गोला-बारूद और फ्यूल सप्लाई हो रहा था.’’ पाकिस्तान की तरफ से 18 जनवरी से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. एलओसी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार मोर्टार शेल दाग रहा है. पाकिस्तान ने सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है. J&K: पाकिस्तान ने फिर बरसाई बारह घंटे तक गोलियां, सीमा से सटे कानाचक में एक की मौत
पाकिस्तान की कायरना हरकत का जवाब जब इस अंदाज में पाकिस्तान को मिला तो उसके सेना प्रमुख जावेद बाजवा को अपने सेना का हालचाल लेने और सीमा तक आना पड़ा. भारत की ओर से मिले करारा जवाब का असर ये हुआ कि पाकिस्तान के बौखलाए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा अब भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘’2003 में हुए सीजफायर समझौते का पाकिस्तान बंधा नहीं रहेगा. भारत की ओर से दिखाए गए किसी भी आक्रमक रवैये का पाकिस्तान जवाब देने में सक्षम है.’’ पाक के सेना प्रमुख की बातों से साफ है कि बीएसएफ के 9000 मोर्टार शेल ने पाकिस्तान को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो अपने हरकतों से बाज आए. मासूमों का खून बहाने के बाद अब पाकिस्तान को 2003 का समझौता याद आने लगा है.
सोमवार को बीएसएफ ने बताया, ‘’जवानों ने जम्मू रीजन में पाकिस्तान की कई फायरिंग पोजिशन को तबाह किया. उन चौकियों को निशाना बनाया जहां से पाक रेंजर्स के लिए गोला-बारूद और फ्यूल सप्लाई हो रहा था.’’ पाकिस्तान की तरफ से 18 जनवरी से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. एलओसी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार मोर्टार शेल दाग रहा है. पाकिस्तान ने सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है. J&K: पाकिस्तान ने फिर बरसाई बारह घंटे तक गोलियां, सीमा से सटे कानाचक में एक की मौत
पाकिस्तान की कायरना हरकत का जवाब जब इस अंदाज में पाकिस्तान को मिला तो उसके सेना प्रमुख जावेद बाजवा को अपने सेना का हालचाल लेने और सीमा तक आना पड़ा. भारत की ओर से मिले करारा जवाब का असर ये हुआ कि पाकिस्तान के बौखलाए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा अब भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘’2003 में हुए सीजफायर समझौते का पाकिस्तान बंधा नहीं रहेगा. भारत की ओर से दिखाए गए किसी भी आक्रमक रवैये का पाकिस्तान जवाब देने में सक्षम है.’’ पाक के सेना प्रमुख की बातों से साफ है कि बीएसएफ के 9000 मोर्टार शेल ने पाकिस्तान को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो अपने हरकतों से बाज आए. मासूमों का खून बहाने के बाद अब पाकिस्तान को 2003 का समझौता याद आने लगा है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















