Breaking News Highlights: हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 48 वोट, बीजेपी का विधानसभा से वॉकआउट
Breaking News Updates 5th September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

Background
Breaking News Live Updates 5th September' 2022: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. नीतीश 7 सितंबर तक दिल्ली में रहकर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि साल 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटेंगे.
जेडीयू का मानना है कि बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अब नीतीश कुमार ‘‘राष्ट्रीय’’ भूमिका निभाएं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार एनसीपी शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं.
सोरेन सरकार हासिल करेगी विश्वास मत
झारखंड के मुख्यमंत्री के विधायक बने रहने को लेकर जारी भ्रम के बीच हेमंत सोरेन आज विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखेंगे. विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी. विधानसभा सचिवालय द्वारा विधायकों को भेजे गए पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत प्रस्ताव लाने की इच्छा जाहिर की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि अभी सत्र होने में कई घंटे बाकी हैं. जिस तरीके से विपक्ष अपने षडयंत्रकारी जाल बिछा रहा है वो सभी जाल काटे जाएंगे. सोरेन ने कहा बीजेपी पहले से ही मुद्दाविहिन है. मुद्दा कभी नहीं रहा उनके पास. बहुमत हासिल करने के लिए विपक्ष के लोग थोड़ी ही जाएंगे? जिस तरह से विपक्ष अपने षडयंत्रकारी जाल बिछा रहा है वो सभी जाल एक एक करके उतारे जाएंगे.
साइरस मिस्त्री एक्सीडेंट
कार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर रविवार पालघर से मुंबई लाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर अंतिम विधि होगी. मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वह 54 वर्ष के थे. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई.
केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
केरल: भारतीय मौसम विभाग ने कल के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं. बाकी जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तमिलनाडु पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटर के लिए बनाई विशेष टीम
तमिलनाडु के डीजीपी सिलेंद्र बाबू ने कहा कि पुलिस ने 203 अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की सोशल मीडिया साइटों की निगरानी के लिए एक विशेष 'सोशल मीडिया मॉनिटर टीम' बनाई है. वे तनाव, दंगे, ऑनलाइन धोखाधड़ी, नशीली दवाओं की तस्करी, वगैरह पैदा करने के इरादे से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों पर नजर रखेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















