गूगल पर ट्रेंड, जमीन लेने को मारामारी... क्या अयोध्या बन पाएगा धार्मिक टूरिज्म का नया केंद्र?

भारत में तीर्थ स्थल से हो रही कमाई की रफ्तार साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में इस रिपोर्ट में समझते हैं कि धार्मिक टूरिज्म किस तरह से देश की अर्थव्यवस्था के विकास में अपना योगदान दे रहा है.

भारत में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का खास दिन है. इस दिन का इंतजार राम भक्तों को बरसों से था. इस खास मौके पर आज पूरे अयोध्या को सजाया गया है और भव्य स्तर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी किया जा

Related Articles