दिल्ली : GST के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, पांच निलंबित
राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले ट्रकों के चालकों से जीएसटी के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. इस आरोप में एक एसआई सहित पांच यातायात पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले ट्रकों के चालकों से जीएसटी के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. इस आरोप में एक एसआई सहित पांच यातायात पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. निलंबित किए जाने वालों में एक एसआई, एक हैड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं.
ट्रकों के चालकों से 'प्रवेश शुल्क' के रूप में पैसे मांगते देखा
इन लोगों को तब गिरफ्तार किया गया जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की विजलेंस टीम ने इन लोगों को दिल्ली आने वाले ट्रकों के चालकों से 'प्रवेश शुल्क' के रूप में पैसे मांगते देखा. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एनएस बुंदेला ने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. ये लोग पश्चिमी रेंज में तैनात थे.
वाहन चालकों से कथित तौर पर जीएसटी बिल मांग रहे हैं
पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि यातायात पुलिसकर्मी व्यावसायिक वाहन चालकों से कथित तौर पर जीएसटी बिल मांग रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि पहले भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं. अब विजिलेंस टीम अलग-अलग स्थानों पर नजर बनाए हुए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















