पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, कुछ दिनों से अलग रह रहे थे दोनों
एक चश्मदीद के मुताबिक, यह घटना रविवार को जितू नाम की महिला के कुदुंबश्री बैठक (महिलाओं की एक बैठक) से निकलने के दौरान हुई. उसके पति विराज ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक 29 वर्षीय दलित महिला को उसके पति ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. सरेआम हुई इस घटना से लोग आवाक रह गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हो सकता है कि पति ने यह अपराध महिला द्वारा तलाक मांगने पर किया हो. हत्या के बाद से वह फरार है.
मुंहबोले मामा ने 5 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, फिर कर दी उसकी हत्या
एक चश्मदीद के मुताबिक, यह घटना रविवार को जितू नाम की महिला के कुदुंबश्री बैठक (महिलाओं की एक बैठक) से निकलने के दौरान हुई. उसके पति विराज ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
चश्मदीद ने कहा, "कुदुंबश्री कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्राम परिषद के सदस्य मौके पर मौजूद थे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. महिला को जलाए जाने के दौरान सभी मूकदर्शक बने रहे."
होर्डिंग से नेता का नंबर लेकर कर रहे थे ब्लैकमेल, दोनों गए जेल
उसके पिता ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे अस्पताल ले गए. वह भी बचाने के दौरान झुलस गए.
पुलिस ने कहा कि अक्सर झगड़ा होने की वजह से दंपति कुछ समय पहले अलग हो गए थे. दंपति की कोई संतान नहीं है. इनके तलाक की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी. पुलिस को शक है कि विराज मुंबई में हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















