By: ABP News Bureau | Updated at : 08 Sep 2016 12:55 PM (IST)
मुंबई: एक स्पेशल महिला कोर्ट ने आज नर्स प्रीति राठी पर तेजाब हमले के मामले में दोषी अंकुर पंवार को मौत की सजा सुनाई. हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली प्रीति राठी तीन साल पहले यानि 2 मई 2013 को मुंबई में नौसेना के अस्पताल में नर्स बनने आई थी लेकिन बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर उतरते ही सिरफिरे प्रेमी अंकुर पंवर ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था.
एसिड अटैक में प्रीति का चेहरा, दोनों आंखें, फ़ूड पाइप और फेफड़े सब खराब हो गए थे.लगभग महीने भर अस्पताल में अपने जख्मों से जूझने के बाद प्रीति ने दम तोड़ दिया था. अंकुर प्रीति का पड़ोसी था. प्रीति ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था.
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कल मामले को मौत की सजा देने के लिए उपयुक्त बताया था. उन्होंने कहा था कि मामला दुर्लभतम से दुर्लभ मामले की श्रेणी में आता है जबकि पंवार की वकील अपेक्षा वोरा ने अपने मुवक्किल पर रहम किए जाने की मांग की थी. उन्होंने दोषी की कम आयु और अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति होने का हवाला दिया था.
निकम ने कहा था, ‘‘अगर उसे कम सजा दी गई और अगर उसे सजा पूरी करने के बाद रिहा किया जाता है तो अन्य लड़कियां सुरक्षित नहीं होंगी.’’ निकम ने कहा था कि सजा देने का उद्देश्य अपराधियों और उसकी तरह के लोगों को इस तरह का अपराध करने से रोकना है. उन्होंने दावा किया था, ‘‘अगर उचित सजा नहीं दी जाती है तो अदालत अपने कर्तव्य में विफल होगी.’’ पंवार 2013 में दिल्ली निवासी प्रीति राठी की उसपर तेजाब फेंककर हत्या करने का दोषी है. उसे नर्स से कथित तौर पर ईष्र्या थी, जो यहां रक्षा अस्पताल में कॅरियर बनाने मुंबई आई थी.
मंगलवार को पंवार को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और धारा 326 बी (स्वेच्छा से तेजाब फेंकने) का दोषी ठहराया गया था. राठी की आयु उस वक्त महज 24 साल थी. उसपर तेजाब फेंके जाने के बाद स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मुद्दे विकसित होने के बाद अनेक अंगों के काम करना बंद करने के बाद राठी की मृत्यु हो गई थी. पंवार ने राठी पर दो मई 2013 को यहां बांद्रा रेलवे स्टेशन पर तेजाब फेंका था.
राठी की एक जून 2013 को यहां के एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. वह मुंबई में रक्षा अस्पताल में नर्स के रूप में जॉइन करने आई थी. पंवार दिल्ली में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड कॉलोनी में राठी का पड़ोसी था.
20 ठिकानों पर रेड, 50 से ज्यादा अरेस्ट और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद... ईगल, NCB और दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
31 हजार से ज्यादा महिलाओं के बलात्कार के मामले, UPA सरकार के दौर से कितने ज्यादा, सुरक्षा के क्या कदम उठाए?
सिर्फ सोनम ही नहीं निकली बेवफा; मेरठ से लेकर रांची, मथुरा,अजमेर तक हो चुके हैं ऐसे कांड
मरी मां का आदेश, नवंबर में प्लानिंग, 800 रुपये के 2 चाकू... मेरठ मर्डर में मुस्कान की साजिश पर बड़ा खुलासा
BNS 2023: लड़कियों की तस्करी रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए नया कानून कितना प्रभावी?
बाड़मेर की DM टीना डाबी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस सांसद ने की कार्रवाई की मांग
बांग्लादेश हिंसा पर आया शशि थरूर का पहला रिएक्शन, कहा- 'भारत पर आरोप मढ़ने से....'
BCCI ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे ट्रॉफी के मैच का लाइव प्रसारण क्यों नहीं किया? रविचंद्रन अश्विन ने बताया कारण
ओटीटी पर हैं फ्यूचर बताने वाली ये 5 फिल्में, इनमें से एक तो 100 साल से भी ज्यादा पुरानी