By: ABP Live | Updated at : 11 Jun 2022 08:38 AM (IST)
बिछुआ चाय के लाभ
Nettle Tea Benefits: वजन घटाने (Weight Loss) के दौरान आपने क्या नहीं ट्राई किया होगा. एक्सरसाइज, घरेलू नूस्खे और डाइट में कई बदलाव किए होंगे. लेकिन जरूरी नहीं है कि यह हर किसी पर सूट करें. किसी के भी बताए सजेशन पर आप उन तरीकों को अपना तो लेते हैं पर उसका फायदा क्या आपके शरीर को मिलेगा या नहीं, असका कोई अंदाजा नहीं हो पाता. जैसे आज कल वजन घटाने के दौरान बहुत से लोगों ने आपको ग्रीन टी (Green Tea) दो समय पीने की हिदायत दी होगी. लेकिन यह सभी को सूट करें यह जरूरी नहीं. तो हम आपको ऐसी टी के बारे में बता रहे हैं जिससे आपके शरीर कोई नुकसान तो नहीं बल्कि फायदा ही मिलेगा.
जी हां, आज हम बात कर रहे हैं नेटल टी (Nettle Tea) के बारे में. नेटल टी क्या है, इसके क्या फायदें हैं, इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देंगे. आइए सबसे पहले जानते हैं कि क्या है नेटल टी.
क्या है नेटल टी
नेटल टी हर्बल टी है जो कि बिछुआ के पत्तों से तैयार की जाती है. आपको यह बाजार में आसानी से मिल जाएगी. यह सैशे के रूप में मिल जाएगी. आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं. आजकल नेटल टी अपने हेल्थ बेनेफिट्स के लिए काफी फेमस है. कई लोग तो इसे वजन घटाने के दौरान प्रयोग करते हैं.
वजन घटाने में मदद करती है नेटल टी
एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि आप हाई फैट डाइट ले रही हैं तो आप साथ में नेटल टी का सेवन कर सकते हैं. यह आपके वजन को एकदम बढ़ने नहीं देगा.
इन समस्याओं का भी करता है निवारण नेटल टी
साथ ही बाॅडी में वाॅटर वेट बढ़ने के कारण भी वजन बढ़ा हुआ लगता है. तो इस दौरान आप वजन घटाने के लिए नेटल टी का प्रयोग कर सकते हैं. यह आपके वजन को बढ़ने नहीं देगा. आपको ब्लोटिंग से बचाएगी और वाॅटर वेट बढ़ने नहीं देगी.
बाॅडी में नमक के संतुलन को बनाए रखना है जरूरी
आपके खाने में ज्यादा नमक (Salt) होना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. साथ ही ज्यादा नमक का सेवन करना आपके वाॅटर वेट (Water Weight) को भी बढ़ा देता है. जिससे आपको ब्लोटिंग भी हो सकती है. नेटल टी का सेवन करने से यह आपकी बाॅडी में सोडियम लेवल को मैनेज करने में मदद करता है. जो आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद है इसलिए आज ही से आप इसका सेवन करना शुरू कर दीजिए.
Mushrooms Beneficial For Health: सेहत के लिए रामबाण है मशरूम, मिलते हैं इसके कई फायदें
Weight Loss By Reverse Dieting: क्या है रिवर्स डाइटिंग, जानें इसको करने से कैसे वजन रहता है कंट्रोल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
स्मोकिंग जितनी खतरनाक बनती नींद की कमी, साइलेंट किलर बनकर शरीर को पहुंचा रही है नुकसान
देश में कितने कैंसर डे-केयर सेंटर, इनमें इलाज के लिए कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं?
शरीर में स्टेप-बाय-स्टेप कैसे घुलती है दवा, सबकुछ देख सकेंगे डॉक्टर्स
सूजकर पत्थर जैसे हो जाते हैं पैर तो हो जाएं सावधान, समझ लीजिए हो गई है ये बीमारी
रोज सुबह जीरे का पानी पीने से मिलते हैं इतने सारे फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
UP में SIR में 2.89 करोड़ मतदाताओं के कटेंगे नाम, लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख, जानें जिलेवार आंकड़े
ऑपरेशन सिंदूर के जख्मों से उबरा पाकिस्तान! नूर खान एयरबेस पर शहबाज-मुनीर ने किया UAE के राष्ट्रपति का स्वागत
केविन पीटरसन और दिनेश कार्तिक ने मेलबर्न की पिच पर उठाए सवाल, 2 दिन के अंदर खत्म हुआ टेस्ट मैच; गिरे 36 विकेट
Year Ender 2025: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल रहा बेहद खास, इन सितारों के घर बजी शादी की शहनाई