'अमीर खुसरो' इल्म के दरिया का एक नायाब मोती

गुरू-शिष्य परंपरा और सूफीवाद को बुलंदियों पर ले जाने वाले हजरत अमीर खुसरो का आज 27 दिसंबर को जन्मदिन है. सूफिज्म, संगीत, साहित्य में इनका क्या योगदान है, आइए जानते हैं.

अमीर खुसरो. जिन्हें हजरत अमीर खुसरो भी कहा जाता है. 27 दिसंबर 1254 में उत्तर प्रदेश के पटियाली जिले में जन्मे हजरत अमीर खुसरो का असली नाम यमीनुद्दीन मुहम्मद हसन था. गुणी इतने थे कि 8 साल की उम्र में

Related Articles