देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ रही, लेकिन एक्टिव केस और मृत्यु दर घट रही
देश में नए केस रिपोर्ट हो रहे है लेकिन लगातार एक्टिव केस और मृत्यु दर घट रहे है वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 53601 नए मामले सामने आए है जबकि 871 मरीजों की मौत हुई. इस वक़्त देश में कुल 22,68,675 संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 6,39,929 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है वहीं 15,83,489 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. जबकि 45,257 कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
एक ओर जहां संक्रमण के केस बढ़ रहे है वहीं देश में लगातार रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मृत्यु दर घटती जा रही है. इसके अलावा एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है ऐसे मरीजों की दर में कमी आ रही है. इस वक्त देश में रिकवरी रेट 69.79%, एक्टिव केस 28.21% जबकि मृत्यु दर 1.99% है.
देश में लगातार बढ़ रहा रिकवरी रेट
- 31 मई को भारत में रिकवरी रेट 47.75% था
- 15 जून को ये रिकवरी रेट बढ़कर 51.07% हो गया
- 1 जुलाई को इसमें और बढ़ोतरी हुई और रिकवरी रेट 59.43% हो गया
- 20 जुलाई ये रिकवरी रेट 62.61% हो गया
- 11 अगस्त तक ये रिकवरी रेट 69.79% हो गया
एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही
- 5 अप्रैल को भारत में एक्टिव केस की दर 89.99% थी
- 31 मई को भारत में एक्टिव केस 49.41% हो गया
- 15 जून को ये एक्टिव केस रेट घटकर 46.05% हो गया
- 1 जुलाई को एक्टिव केस रेट 37.59% हो गया
- 20 जुलाई ये एक्टिव केस रेट 34.92% हो गया
- 11 अगस्त तक ये एक्टिव केस रेट 28.21% हो गया
यानी नए केस रिपोर्ट तो हो रहे है लेकिन लगातार एक्टिव केस और मृत्यु दर घट रहे है वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में आए 53 हजार नए मरीज, अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत मशहूर शायर राहत इंदौरी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कहा- दुआ कीजिए, बीमारी को जल्द हरा दूं