जलवायु लक्ष्यों के अनुरूप करना होगा कॉर्पोरेट लॉबी और आर्थिक नीतियों का आकलन

हमारी वर्तमान तैयारियां पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्यों से बहुत पीछे हैं. यदि यही स्थिति बनी रही, तो पृथ्वी का औसत तापमान अगले 4 साल, 9 महीने में ही 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि को पार कर लेगा.

जलवायु संकट दिनों दिन प्रभावी होता जा रहा है, जहां बीता साल अब तक का सबसे गर्म साल साबित हुआ वही मौजूदा साल भी कम से कम जुलाई तक सबसे गर्म साल होने के रास्ते पर ही है. वैश्विक उष्मन और इससे जुड़े

Related Articles