एक्सप्लोरर
आज का राशिफल, 20 अप्रैल शुक्रवार: जानिए, किस राशि वाले लोग आज रखें सेहत का ख्याल
1/13

वृश्चिक (Scorpio) राशि- उधार देने से बचें. झूठी गवाही से बचें. रोगों से बचने के लिए परहेज करें. ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय फट्ट का जप करें.
2/13

वृष (Taurus) राशि- दिन ध्यान से बिताएं. प्रोफेशन में दिक्कत आ सकती है. घर में कलह की वजह ना बनें. ईष्ट का ध्यान करें.
3/13

तुला (Libra) राशि- मानसिक अशांति से दिन खराब हो सकता है. जल्दबाजी में फैसले ना लें. सूर्य को जल दें. ऊं शुं शुक्राये नम: का जप करें.
4/13

सिंह (Leo) राशि- धन की कमी हो सकती है. चमड़े का उपयोग ना करें. लाल रंग ना पहनें.
5/13

मिथुन (Gemini) राशि- वाहन ध्यान से चलाएं. सेहत का ख्याल रखें. पेट की समस्या का विशेष ख्याल रखें. तुलसी के पौधे का दान करें.
6/13

मेष (Aries) राशि- दिन खास नहीं है. बिजनेस में कोई खास सुधार नहीं होगा. राजनीतिक और समाजिक जीवन में प्रतिष्ठा का ख्याल रखें . पांच फलों का दान करें.
7/13

मीन (Pisces) राशि- दिन मिलाजुला है. वाहन ध्यान से चलाएं. ऊं नम: शिवाय का जप करें.
8/13

मकर (Capricorn) राशि- मन अशांत रहेगा. काम से भटक सकते हैं. भाषा पर कंट्रोल रखें. किसी से कोई वादा ना करें. दूध का दान करें.
9/13

कुंभ (Aquarius) राशि- दिमाग का सही इस्तेमाल करें. अहंकार से बचें. आटे का दान करें.
10/13

कर्क (Cancer) राशि- परिवार का ख्याल रखें. दांपत्य जीवन का ख्याल रखें. प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. किसी विवाद का दोषी ना बनें. चावल का दान करें.
11/13

कन्या (Virgo) राशि- वाहन ध्यान से चलाएं. मन को शांत रखें . हरे कपड़े ना पहनें. हरे कपड़े में मूंग की दाल का दान करें.
12/13

आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं आज किस-किस राशि के लोग खासतौर पर अपनी सेहत का ध्यान रखें. इसके अलावा गुरूजी बताएंगे कैसा रहेगा आपका आज का दिन. जानिए, आज आपके जीवन में क्या बदलाव आने वाला है.
13/13

धनु (Sagittarius) राशि- प्रतिष्ठा में लाभ होगा. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. संतुलित भोजन लें. गुड़ खाएं.
Published at : 20 Apr 2018 07:45 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















