Urfi Javed अनुपमा के इस एक्टर को कर चुकी हैं डेट? 9 महिने के बाद दोनों का हो गया था ब्रेकअप
Urfi Javed And Anupamaa Connection: पारस और एक्ट्रेस ने एक साथ माँ दुर्गा सीरियल में काम किया हुआ है जिसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.

Urfi Javed And Anupamaa Connection: बिग बॉस OTT फ़ेम उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed)अपने फ़ैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्ख़ीयों में छायी रहती हैं. उर्फी जावेद ने बिग बॉस के घर में गार्बेज बैग के साथ ड्रेस बनाकर सबको हैरान कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उर्फ़ी जावेद अनुपमा (Anupamaa) शो में अनुपमा के बेटे का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत (Paras Kalnawat) एक दूसरे को डेट कर चुके हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पारस और एक्ट्रेस ने एक साथ माँ दुर्गा सीरियल में काम किया हुआ है जिसके बाद दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. लेकिन इन दोनों का रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक चल नहीं पाया. पारस और एक्ट्रेस ने अगस्त 2007 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. उस वक़्त दोनों ने इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट भी की थी.

शुरुआत में एक्ट्रेस को पारस की काफ़ी तारीफ़ करते हुए देखा जाता था लेकिन ये रिलेशनशिप नौ महीने तक ही चल पाया.
बता दें उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनको उनके फैशन के लिए कई बार काफी तारीफें मिलती है तो कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























