TRP List: इस शो के आगे नहीं चला अनुपमा का रोना-धोना, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हुई चांदी
TRP List: टीआरपी रेटिंग्स की बात करें तो अनुपमा को इस बार भी मात खानी पड़ी है. वहीं तारक मेहता का उल्ट चश्मा की टीआरपी में इजाफा हुआ है.

TRP List: टीआरपी लिस्ट का टीवी फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. टीआरपी लिस्ट में ज्यादा हेरफेर देखने को नहीं मिला है. आइए जानते हैं टॉप 10 में कौनसे शोज हैं और इस शो ने नंबर 1 पॉजिशन बनाई है.
इस शो ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है
उड़ने की आशा अभी भी नंबर वन बना हुआ है. अनुपमा को पिछले कई हफ्तों से उड़ने की आशा मात दे रहा है. अनुपमा टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है.
बता दें कि अनुपमा में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. ये शो कई सालों तक नंबर वन पर रहा है. हालांकि, अब पिछले कुछ समय से शो रेस में पिछड़ रहा है. अनुपमा की कहानी फैंस को उतना एंटरटेन नहीं कर रही है.
तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है आ गया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर था. चौथे नंबर पर अब जादू तेरी नजर आ गया है. पिछले हफ्ते ये शो छठे नंबर पर था. पांचवे नंबर पर मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर आ गया है. इस शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. पहले ये शो 3 नंबर पर था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी बढ़ी
छठे नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी है. सातवें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. तारक मेहता की टीआरपी में इजाफा देखने को मिला है. गोगी की कहानी फैंस को पसंद आ रहीहै. पिछली बार शो 10वें नंबर पर था. वहीं नौवें नंबर पर झनक है और दसवें नंबर पर लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट आ गया है. पहले लाफ्टर शेफ- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 11वें नबंर पर था.
ये भी पढ़ें- अली गोनी की Ex गर्लफ्रेंड संग जैस्मिन भसीन का कैसा है रिश्ता? एक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'मैंने ऐसी लड़की नहीं...'
Source: IOCL





















