शो में इंटिमेट सीन के दौरान Tina Dutta के साथ को-स्टार ने कर दी थी ऐसी हरकत! एक्ट्रेस ने किया था कुछ यूं रिएक्ट
Tina Dutta Accused Her Co-Star: टीना दत्ता इन दिनों 'बिग बॉस 16' में नजर आ रही हैं और उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. टीना दत्ता ने एक बार शो के सेट पर उनके साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर बात की थी.

Tina Dutta Accused Her Co-Star: एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों 'बिग बॉस 16' में नजर आ रही हैं और उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. टीना दत्ता ने एक बार शो के सेट पर उनके साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर बात की थी. 'कलर्स' के शो 'उतरन' में 'इच्छा' की भूमिका निभाई से टीना को घर घर में पहचान मिली थी. वह काफी लंबे समय तक पर्दे से अनुपस्थित रहीं जब एक दिन उनकी वापसी की घोषणा एकता कपूर के सुपर नेचुरल शो 'डायन' के माध्यम से हुई जो एंड टीवी पर प्रसारित होता था.
टीना दत्ता ने लगाया था गलत तरीके से छूने का आरोप
देश ही नहीं दुनियाभर में शोषण के खिलाफ चले मीटू मूमेंट के दौरान टीना ने भी अपने को स्टार पर कई संगीन आरोप लगाए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना शो के दौरान इस हरकत के कारण काफी बुरी तरह टूट गई थी. आगे रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोहित टीना के साथ अपने आक्रामक व्यवहार को लंबे समय से जारी रखे हुए है और सेट पर कई लोगों को इसके बारे में पहले से ही पता था. इतना ही नहीं, उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई, जिसके बाद भी वह वही करते रहे जो उन्होंने किया. इससे टीना वाकई असहज हो गईं और वह इसकी जानकारी मेकर्स के पास गईं.
टीना ने इसी के बारे में एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "जब हम एक टीवी शो की शूटिंग करते हैं, तो बहुत सारी समस्याएं होती हैं, बड़ी / छोटी / बदसूरत. मैंने अपने मुद्दों (मोहित से संबंधित) को प्रोडक्शन के साथ उठाया है. टीम और वे बहुत सहायक रहे हैं. मैं कई वर्षों के बाद बालाजी के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं. मैं मुद्दों को सुलझाने के लिए उनके पास छोड़ देती हूं. धन्यवाद."
मोहित ने किया आरोपों से इनकार
मोहित के बारे में बात करते हुए, जब उनसे उसी के बारे में संपर्क किया गया, तो वह उनके बारे में ऐसी बातें सुनकर चौंक गए और कहा कि वह और टीना एक अच्छे बंधन को साझा करते हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, "वह मेरी अच्छी दोस्त हैं और हमारे बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं." उन्होंने यहां तक कहा कि शो में शायद ही कोई इंटिमेट सीन रहा हो जो उन्होंने साथ में शूट किया हो.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL