15 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रहीं Smriti Irani? इस पॉपुलर शो में आएंगी नजर!
Smriti Irani Comeback: स्मृति ईरानी के टीवी पर कमबैक करने को लेकर खबरें हैं. उन्हें टीवी के पॉपुलर शो में देखा जा सकता है. शो में स्मृति ईरानी का कैमियो हो सकता है.
Smriti Irani Comeback: एक्टर से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी को शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से नेम-फेम मिला था. अब स्मृति ईरानी के 15 साल बाद टीवी पर कमबैक करने को लेकर खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि स्मृति ईरानी को अनुपमा में स्पेशल कैमियो करते हुए देखा जाएगा.
रुपाली गांगुली संग स्मृति ईरानी को स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. हालांकि, शो में स्मृति की एंट्री को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है.
अनुपमा की बात करें तो शो में हाल ही में 15 साल का लीप आया है. शो में कई नए कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया गया है और वहीं कई पुराने स्टार्स ने शो छोड़ दिया है. रुपाली गांगुली, अरविंद वैद्य और अल्पना बुच अभी भी शो का हिस्सा हैं. मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इन एक्टर्स ने छोड़ दिया अनुपमा
बता दें कि लीप की वजह से कई सारे एक्टर्स ने शो छोड़ दिया. इस लिस्ट में सुधांशू पांडे, मदालसा शर्मा, निधि शाह, निशी सक्सेना, गौरव शर्मा, कुंवर अमर सिंह, और भट्नागर ने शो छोड़ दिया है.
शो में अब अलीशा परवीन आध्या के रोल में हैं. अलीशा की शो में लव स्टोरी दिखाई जाएगी. उनके अपोजिट शो में शिवम खजुरिया नजर आएंगे.
स्मृति ईरानी की जर्नी
स्मृति ईरानी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इसके अलावा वो गाना Boliyan में भी नजर आई थीं. 2000 में उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वो Aatish और हम हैं कल आज और कल में नजर आईं. उन्होंने कविता में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी मिला था. ये सुपरहिट शोज में से एक हैं. स्मृति को तुलसी के रोल में देखा गया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. 2007 में स्मृति ने शो छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने 2008 में स्पेशल एपिसोड के लिए कमबैक भी किया था.
ये भी पढ़ें- Mallika Sherawat ने विवियन डीसेना के चेहरे को किया टच, एक्टर बोले- मैं मुंह से बात करता हूं, हाथों से नहीं