खुशी मुखर्जी ने फिर पार की बेशर्मी की सारी हदें, लोग बोले- 'मेरा टावल इससे ज्यादा कवरेज देता है'
Khushi Mukherjee Trolled: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने आउटफिट्स की वजह से हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. इस बार उन्होंने फिर कुछ ऐसा पहना की वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं.

सोशल मीडिया हर किसी को फेमस कर देता है. एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. वो अपने बोल्ड कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. इस बार खुशी ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है जिसमें उन्होंने ट्रांसपेरेंट-सी बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है. खुशी की ये वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में खुशी अपनी कार से उतरकर पैपराजी के लिए पोज देती हैं. उसके बाद रेस्टोरेंट में चली जाती हैं. इस वीडियो में यूजर्स ने एक चीज नोटिस कर ली है कि जब दरवाजा ओपन हुआ तो जो वहां खड़े थे वो भी हंसने लगे थे.
View this post on Instagram
खुशी हुईं ट्रोल
खुशी मुखर्जी के इस वायरल वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- पहले मुझे लगा कि उर्फी वापस आ गई है. वहीं दूसरे ने लिखा-आपको ऐसा कुछ क्यों पहनना है जो वास्तव में कुछ भी नहीं है? एक ने लिखा-मेरा 300 रुपये का तौलिया इससे ज्यादा कवरेज देता है.
द सोसाइटी में आएंगी नजर
खुशी मुखर्जी द सोसाइटी शो में नजर आने वाली हैं. ये शो जियोहॉटस्टार पर आएगा. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है. जिसमें खुशी लड़ती और रोती हुई भी नजर आ रही हैं. खुशी का नया रूप लोग देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
बता दें खुशी मुखर्जी साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने तमिल फिल्म एंजल थुरई से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने श्रीगार और हार्ट अटैक जैसी फिल्मों में काम किया है. खुशी को असली पहचान स्प्लिट्सविला 10 से मिली थी. उसके बाद वो लव स्कूल में भी नजर आईं थीं. अब खुशी सोशल मीडिया पर अपने आउटफिट्स की वजह से छाई रहती हैं. वो हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं.
ये भी पढ़ें: 'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी की 'बहन' का हो गया था बुरा हाल? रात भर जाग वो करती थी ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























