Watch: शादी के एक दिन बाद ही काम पर लौटीं हिना खान, ब्लैक ड्रेस में न्यूली ब्राइड का दिखा किलर लुक
Hina Khan Spotted: एक्ट्रेस हिना खान अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी की दुल्हन बन चुकी हैं. वहीं शादी के एक दिन बाद ही एक्ट्रेस काम पर भी लौट आई हैं.

Hina Khan Spotted After Marriage: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने बीते दिन यानि 4 जून को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है. दोनों की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि हिना खान शादी के एक दिन बाद ही काम पर लौट आई है. एक्ट्रेस हाल ही में कोरियाई एक्सपो में पहुंची. जहां नई दुल्हन कैजुअल लुक में दिखी.
शादी के बाद स्टाइलिश लुक में दिखीं हिना खान
हिना खान शादी एक दिन बाद ही काम पर लौट आई हैं. एक्ट्रेस को पैपराजी ने आज सुबह कोरियाई एक्सपो में स्पॉट किया. जहां पर एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और किलर लुक में दिखी. हिना ने ऑरेंज टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. एक्ट्रेस के हाथों में शादी की मेहंदी नजर आई. जिसे उन्होंने कैमरा के सामने भी फ्लान्ट किया. आंखों पर चश्मा लगाकर एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया है.
View this post on Instagram
हिना खान बनी हैं कोरिया की पर्यटन की एंबेसडर
बता दे कि हिना खान हाल ही में कोरिया पर्यटन की एंबेसडर चुनी गई थी. ऐसे में उनका इस प्रोग्राम में शामिल होना बहुत जरूरी थी. इसलिए एक्ट्रेस शादी के तुरंत बाद यहां पर पहुंची. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स हिना खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनकी मेहंदी भी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
View this post on Instagram
हिना और रॉकी ने की है रजिस्टर मैरिज
हिना खान और रॉकी जायसवा ने बीते दिन यानि 4 जून को शादी कर ली है. दोनों ने रजिस्टर मैरिज की है. ये गुड न्यूज कपल ने खुद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको दी थी. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि, 'दो अलग-अलग दुनिया से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है..'
ये भी पढ़ें -
IPL में 3 करोड़ हार गया ये सिंगर, प्रीति जिंटा की टीम PBKS पर लगाया था सट्टा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























