कैंसर ट्रीटमेंट में हिना खान का सहारा बना ये खास शख्स, एक्ट्रेस बोलीं- जब भी उसकी बात करती हूं तो रोना आ जाता है
Hina Khan on BF Rocky Jaiswal: हिना खान कैंसर का ईलाज करवा रही हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल उनका बहुत सपोर्ट कर रहे हैं.

Hina Khan on BF Rocky Jaiswal: एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. हिना कैंसर का ईलाज करवा रही हैं. वो हेल्थ अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. हिना सभी को इंस्पायर कर रही हैं. हिना खान इस मुश्किल वक्त को काफी पॉजिटिवली ले रही हैं. उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी देखा जाएगा. यहां वो बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ नजर आएंगी.
हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे रॉकी ने इस जर्नी में उनको सपोर्ट किया है. कर्ली टेल्स से बातचीत में हिना ने बताया कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो वो बिल्कुल भी डरी नहीं. उन्होंने फालूदा मंगाया, जब रॉकी ने उन्हें ये खबर सुनाई.
बॉयफ्रेंड के सपोर्ट पर हिना ने कहा ये
हिना ने ये भी कहा कि वो अपना दर्द दिखाकर किसी से सहानुभूति नहीं लेना चाहती थी. उन्होंने रॉकी के सपोर्ट के बारे में बात की और कहा- 'उस शख्स के बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द कम हैं. जब मैं उसके बारे में बात करती हूं तो मेरा गला भर आता है. हर महिला को उसके जैसे शख्स की जरुरत है.' इस दौरान हिना इमोशनल भी हो गई थीं.
View this post on Instagram
हिना ने ये भी बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उनकी स्किन का कलर डार्क हो गया. चेहरे पर झाइयां आ गईं. कीमोथैरेपी के बाद मेरे बाल कर्ली बढ़े. उन्हें कीमो कर्ल्स कहा जाता है. हिना ने कहा कि महिलाओं को साल में एक बार अपना चेकअप करवाना चाहिए.
वर्क फ्रंट पर हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से शुरुआत की थी. इस शो में वो अक्षरा के रोल में थीं. शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. हिना बिग बॉस, कसौटी जिंदगी की, नागिन जैसे शोज भी कर चुकी हैं. वो हैक्ड से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- उफ्फ अदाओं से मार ही डालेंगी! लेदर ड्रेस में Nora Fatehi ने ढाया कहर, एयरपोर्ट पर बिखेरा जलवा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























