Divyanka Tripathi Scammed: दिव्यांका त्रिपाठी के साथ CA ने किया था स्कैम, 12 लाख रुपये लेकर हो गया था फरार
Divyanka Tripathi Scammed: दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में बताया कि उनके साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ था. उनके CA ने ही उनसे ठगी की थी.

Divyanka Tripathi Scammed: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो बहुत मेहनती स्टार हैं और उनकी मेहनत उनकी एक्टिंग में दिखती है. हाल ही में दिव्यांका ने अपने साथ हुए स्कैम के बारे में बताया. उनका CA 12 लाख रुपये लेकर भाग गया था.
दिव्यांका त्रिपाठी के साथ हुआ था स्कैम
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा, 'मेरे साथ स्कैम हुआ था. एक CA थे जो हमारे सेट के और कई एक्टर्स के अकाउंट संभालते थे. मेरा दो साल उन्होंने बखूबी संभाला. मैं तो 20-24 घंटे काम करती थी. मेरे पास वक्त था भी नहीं कि मैं किसी और CA के पास जाऊं,पूछताछ करूं. वो दूसरे शहर से आते थे. उन्होंने मुझसे FD खुलवाए. उन्होंने कहा मैम आप तो खर्चा ही नहीं कर रही हो टैक्स का क्या होगा. मैंने 4 चेक साइन किए थे एक बैंक के नाम पर. फॉर्म पर ऊपर मेरा ही नाम है और बैंक का नाम है. उन्होंने कहा बाकी मैं भर लूंगा मैम आप चिंता मत करो. और बंदा गायब. 12 लाख रुपये थे. मैं उसे फोन करती रही.'
View this post on Instagram
आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'मैंने कैसे-तैसे एक दोस्त को उसके शहर भेजा. 4 चेक्स निकलवाए. लेकिन उसमें से 3 चेक बाउंस हो गए. तो मुझे 9 लाख रुपये का चूना लग गया था. मैंने चेक बाउंस होने पर केस भी किया. लेकिन तारीख पर तारीख मिलती रही. मेरे पापा भोपाल से आते थे. लेकिन वो वकील भी बिक गया था. उसने मुझसे कहा कि मैम आपकी सारी फाइल्स गायब हो गई हैं. फिर मैंने थक हार हिम्मत छोड़ दी. जब वो शो बंद हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि पैसों की कितनी जरुरत है. मैंने छोटे-छोटे एड्स करके काम चलाया था.'
ये भी पढ़ें- जब Ronit Roy के पास सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ को देने के नहीं थे पैसे, बेचनी पड़ी थी कार, अक्षय-अमिताभ ने की थी मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















