सड़क पर इस हाल में सब्जी खरीद रही पॉपुलर एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- कैमरामैन साथ लेकर गई थी क्या?
Arti Singh Buying Vegetable: आरती सिंह अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एंजॉय कर रही हैं. अब वो रविवार को सब्जी खरीदने के लिए गई थीं.

Arti Singh Buying Vegetable: एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ हुई है. आरती की शादी खूब धूमधाम से हुई है. आरती सिंह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं. दीपक संग आरती कपल गोल्स देती रहती हैं. वो अपनी शादी से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
आरती सिंह ने शेयर किया वीडियो
आरती सिंह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मेरा रविवार, सब्जी खरीदना, कुकिंग करना थैरेपी की तरह है और हां दीपक भी मेरे साथ ये खुशी-खुशी करते हैं. क्योंकि घर हमारा है. और अगर दोनों साथ में कुछ घर काम संभाले तो प्यार बढ़ता है. आप सहमत हैं?'
View this post on Instagram


वीडियो में आरती ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. वहीं दीपक भी ब्लैक आउटफिट में दिखे. आरती सब्जी के लिए मोलभाव करती दिखीं. आरती के वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग आरती से पूछ रहे हैं कि क्या वो सब्जी लेने के लिए कैमरामैन को साथ लेकर गईं.
यूजर्स ने किए आरती के वीडियोज पर ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा-खुद ही सब्जी खरीदते हो क्या? एक यूजर ने लिखा-वाह, सीरियली आप लोकल वेंडर्ससे सब्जी खरीदते हो. अच्छा लगा देखकर. आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई में शादी की थी. ये शादी इस्कॉन मंदिर में हुई थी. उनकी शादी में गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई जैसे स्टार्स शामिल हुए. शादी काफी चर्चा में रही थी.
आरती ने पहली एनिवर्सरी को दूसरी बार शादी की. उन्होंने शादी के वीडियोज भी शेयर किए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























