Anupamaa Spoiler Alert: दो राहे पर खड़ी है अनुपमा, क्या साबित कर पाएगी पति और बेटी के लिए अपना प्यार?
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा दर्शकों लुभा रहा है. शो की कहानी में लगातार नए ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं.

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा इन दिनों टीवी स्क्रीन पर राज कर रहा है. शो के मौजूदा ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से रुपाली गांगुली का टीवी शो वीकली बार्क रेटिंग्स में टॉप पर रहा है. शो में रुपाली गांगुली लीड रोल अनुपमा का किरदार नि हैं जबकि गौरव खन्ना उनके पति अनुज की भूमिका निभाते हैं. इन दिनों यह ट्रैक अनुज के इर्द-गिर्द घूमता है, जो छोटी अनु को वक्त न देने के लि अनुपमा पर गुस्सा करता है.
अनुज हर चीज में बा के दखल से नाराज होगा और अनुपमा को सख्त हिदायत देता है कि छोटी अनु को इन चीजों को दूर रखे. वह छोटी अनु को वक्त न देने के लिए अनुपमा पर गुस्सा होता है. असहाय अनुपमा टूट जाती है क्योंकि उसे लगता है कि उसने एक अच्छी मां या पत्नी साबित न होने के चलते अपने परिवार को तोड़ दिया है.
काव्या अनुपमा को अपनी लाइफ में फोकस होने के लिए प्रेरित करेगी और बाकी सब अपनी जगह पर आ जाएगा. काव्या अनुपमा के साथ सहानुभूति रखेगी और समझेगी क्योंकि वह शाह परिवार के प्रति अनुपमा के कर्तव्यों को जानती है.
क्या अनुपमा खुद को साबित कर पाएगी?
आगे आने वाले एपिसोड में क्या अनुपमा एक बार फिर अग्नि परिक्षा से गुजरेगी? अनुज और छोटी अनु के बीत कैसे खुद को साबित करेगी अनुपमा? शो की जानकारी के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें- Payal Rohatgi ने Tunisha Sharma के परिवार पर उठाए ये सवाल, कहा- ‘जब 2018 में उसे डिप्रेशन था तो...’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























