'अनुपमा' की 'काव्या' ने रूपाली गांगुली पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, मदालसा शर्मा बोलीं- 'वो अपनी ईगो को...'
Madalsa Sharma : मदालसा शर्मा ने ‘अनुपमा’ शो को छोड़ दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली पर पीठ पीछे बुराई करने का आरोप लगाया है.
Madalsa Sharma On Rupali Ganguly: मदालसा शर्मा ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में 'काव्या' के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि मदालसा ने उस वक्त फैंस को बड़ा शॉक दिया था जब उन्होंने शो को छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी. वहीं मदालसा के शो छोड़ने के बाद रूमर्स फैल गए थे उनका रूपाली गांगुली के साथ विवाद चल रहा है. वहीं अब एक्ट्रेस ने रूपाली पर पीठ पीछे बुराई करने का आरोप लगाया है.
पीठ पीछे बातें करती हैं रूपाली गांगुली
कुछ दिन पहले फिल्मी से बातचीत में मदालसा शर्मा ने 'अनुपमा' की अपनी को-स्टार रूपाली गांगुली को 'दो मुंह वाली' कहा था. इससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि रूपाली के साथ झगड़े के बाद अभिनेत्री ने शो छोड़ दिया, लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ पॉडकास्ट में मदालसा ने खुलासा किया कि वह पिछले आठ महीनों से शो छोड़ने के बारे में सोच रही थीं और इसका रूपाली से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं ऊन्होंने रूपाली गांगुली के साथ अपने झगड़े के बारे में बात करते हुए, कहा कि उन्हें पता चला कि रूपाली ने अपने अन्य को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स से उनके बारे में कुछ बातें कही थीं. इससे उन्हें दुख हुआ और बाद में, उन्होंने रूपाली के साथ मुद्दों को सुलझा लिया. मदालसा ने कहा, "इंसान जो हमारे सामने हैं, हमारे पीठ पीछे वैसा नहीं हैं. मेरी पीठ पीछे, मेरे बारे में बहुत अच्छे तरीके से बातें नहीं कही गईं. और जब मुझे पता चला, मुझे हर्ट हुआ. मुझे लगा 'क्यू', मुझे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है आप, हम एक्टर्स हैं.हम एक साथ काम कर रहे हैं, 1-2 ऐसी घटनाओं से मुझे सचमुच दुख पहुंचा है."
View this post on Instagram
रूपाली ने खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए भला-बुरा बोला
इसी बातचीत में मदालसा ने बताया कि रूपाली उनके सामने तो बहुत अच्छी थीं लेकिन पीठ पीछे उनके बारे में बुरा बोलती थीं, इसलिए उन्हें बुरा लगता था. जब होस्ट ने पूछा कि रूपाली ने उनके बारे में क्या कहा, तो मदालसा ने खुलासा नहीं किया. लेकिन उन्होंने कहा कि शायद रूपाली के पास उन्हें बुरा-भला कहने के कुछ कारण थे, या उसने खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए उनके बारे में बुरा बोला. ताकि उसका अहंकार बढ़ सके.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि के 9 दिन पहने 9 रंग की साड़ियां, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इस्पिरेशन लेकर खुद को कर सकती हैं स्टाइल