Kaun Banega Crorepati: सलमान खान बन सकते हैं KBC के नए होस्ट, अमिताभ बच्चन के शो छोड़ने की खबरें
Kaun Banega Crorepati Host: अमिताभ बच्चन सालों से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. अब खबरें हैं कि अमिताभ की जहग सलमान खान शो होस्ट कर सकते हैं.

Kaun Banega Crorepati Host: कौन बनेगा करोड़पति सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. बीच में बस एक बार शाहरुख खान ने शो होस्ट किया था. लेकिन उस वक्त शो फ्लॉप हो गया था और अमिताभ बच्चन वापस शो में लाया गया था. अब खबरें हैं कि अमिताभ बच्चन को शो में रिप्लेस किया जा सकता है. सलमान खान उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.
अमिताभ बच्चन की जगह लेंगे सलमान खान
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'सलमान खान छोटे पर्दे के किंग हैं और अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट फेस हैं. उनका छोटे पर्दे की ऑडियंस के साथ अच्छा कनेक्ट हैं. पहले शाहरुख खान ने केबीसी होस्ट किया था. अब अगर सब ठीक रहा तो सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. अमिताभ बच्चन अब केबीसी होस्ट नहीं करेंगे पर्सनल कारणों से और सलमान संग इसके लिए बातें फुल स्विंग में चल रही हैं.'
View this post on Instagram
बता दें कि सलमान खान बिग बॉस के होस्ट हैं. वो सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. उनके नए सीजन को भी होस्ट करने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं जुलाई से सलमान शूटिंग शुरू करेंगे. सलमान खान दस का दम भी होस्ट कर चुके हैं. उनके शोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
कब शुरू हुआ था कौन बनेगा करोड़पति?
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 2000 में शुरू हुआ था. पहला एपिसोड 3 जुलाई को आया था. तब से अब तक अमिताभ बच्चन शो होस्ट कर रहे हैं. बीच में सिर्फ एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था. अमिताभ बच्चन शो में फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से सुनाते हैं. अमिताभ से मिलने के लिए फैंस बैचेन रहते हैं.
ये भी पढ़ें- संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' से Deepika Padukone को किया बाहर, एक्ट्रेस की अनप्रोफेशनल डिमांड से हो गए थे परेशान!
Source: IOCL





















