लॉकअप फेम अली मर्चेंट की हुई बैक सर्जरी, अब ऐसी है एक्टर की तबियत
Ali Merchant Back Surgery: लॉक अप फेम अली मर्चेंट ने हाल ही में अपने बैक की सर्जरी करवाई थी, जो सफल रही है. फिलहाल वह रिकवरी मोड में हैं.

Ali Merchant Back Surgery: लॉक अप फेम अली मर्चेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में एक्टर को अपने बैक की सर्जरी करवानी पड़ी थी, जो सफल रही है. हांलाकि पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें थोड़ा टाइम लगेगा.
लॉकअप फेम अली मर्चेंट की हुई बैक सर्जरी
फिलहाल अली मर्चेंट रिकवरी मोड में हैं. लेकिन एक्टर अब काम पर वापस लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं अली मर्चेंट के हेल्थ से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं. सभी उनके जल्द रिकवरी की दुआएं मांग रहे हैं.
पिछले साल अली ने की तीसरी शादी
बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में अली मर्चेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग निकाह किया था. एक्टर ने लखनऊ में बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. ये अली की तीसरी शादी है.
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर रचाई थी पहली शादी
पहले अली ने बिग बॉस के घर में सारा खान के साथ शादी की थी, जो दो महीने भी नहीं चल पाई थी. बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही दोनों अलग हो गए थे. वहीं सारा से अलग होने के बाद अली ने अनम मर्चेंट से निकाह किया थी. लेकिन उनका ये रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया. दोनों ने शादी के 5 साल बाद ही तलाक ले लिया था.
View this post on Instagram
इन शोज में कर चुके हैं काम
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में वह वेब शो लिबास में नजर आ चुके हैं. वहीं अली ने पिछले लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब चल रहे हैं. जब इस बारे में उससे पूछा गया था उन्होंने कहा कि अब उनकी दिलचस्पी वेब सीरीज में ज्यादा है. एक्टर का मानना है कि वेब में लंबे समय तक एक ही किरदार नहीं निभाते हैं. इसलिए उन्हें वेब में मजा आता है.
बता दें कि अली टीवी के कई मशहूर शोज जैसे कि विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, बंदिनी, आहट और शपथ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते ओटीटी और थिएटर्स में कौन-कौन सी फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज? यहां देख लें पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















