Yudhra Box Office Collection Day 6: बड़ी मुश्किल से 6 दिन में 10 करोड़ के पार हुई ‘युध्रा’, अब 'देवरा' करेगी खेल खत्म
Yudhra Box Office Collection: ‘युध्रा’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद खस्ता है. ये फिल्म बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रही है और चंद लाख कमाने में ही इसके पसीने छूट रहे हैं.
Yudhra Box Office Collection Day 6: सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन थ्रिलर ‘युध्रा’ का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म की ओपनिंग भी ठीक हुई थी लेकिन फिर दूसरे ही दिन इसकी कमाई में ऐसी गिरावट आई की फिर ये संभल नहीं पाई. अब तो ‘युध्रा’ बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते है फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की है?
‘युध्रा’ ने रिलीज के छठे दिन कितना किया कलेक्शन?
रवि उदयावर द्वारा निर्देशित ‘युध्रा’ की अच्छी ओपनिंग देखकर लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी. हालांकि दूसरे दिन ही फिल्म ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. यहां तक कि ये फिल्म वीकेंड पर भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं हो पाई और वीकडेज में तो ‘युध्रा’ की हालत ही बुरी हो चुकी है ये फिल्म रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है और बड़ी मुश्किल से चंद लाख का कारोबार कर पा रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘युध्रा’ ने पहले दिन 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 1.75 करोड़ रही. तीसरे दिन ‘युध्रा’ ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन फिल्म का कारोबार 80 लाख रहा और पांचवें दिन ‘युध्रा’ ने 66 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘युध्रा’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 47 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘युध्रा’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 10.43 करोड़ रुपये हो गया है.
‘युध्रा’ का बस्ता होने वाला है पैक
‘युध्रा’ में एक्शन तो होश उड़ा देने वाला है लेकिन इसकी कहानी बेदम निकली जिसके चलते इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये लाखों में सिमट गई है. ‘युध्रा’ की हालत इतनी बुरी है कि अब इसका बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही बस्ता पैक होता हुआ नजर आ रहा है. वैसे भी 27 सितंबर को यानी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' रिलीज हो रही है. इस फिल्म के आगे ‘युध्रा’ का टिकना नामुमकिन है. बता दें कि ‘युध्रा’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन ने अहम भूमिका निभाई हैं.
ये भी पढ़ें:-जब राजेश खन्ना को साइन करने के लिए सेट पर पहुंच गए थे 7 प्रोड्यूसर, निकाली गई थी लॉटरी, मजेदार है ये किस्सा