VIDEO SONG: सर्द गुलाबी मौसम में ‘पहली दफा’ साथ आए आतिफ असलम और इलियाना डिक्रूज

मुंबई: पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम एक बार फिर से भारत में अपने नए गाने ‘पहली दफा’ के साथ आए हैं. टी-सीरीज के इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हैं.
पाकिस्तान के इस गायक के भारत में लाखों चाहने वाले हैं. आतिफ की दीवानगी का आलम ये है कि यू-ट्यूब पर इस गाने को सिर्फ पांच दिनों में ही 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आतिफ की आवाज का जादू ही कुछ ऐसा है कि जब भी वो कोई गाना गाते हैं तो वो सुपरहिट हो ही जाता है. आतिफ के आलावा इस गाने में इलियाना ने भी अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया है.
गाने में संगीत शिराज उप्पल ने दिया है और लिरिक्स शकील सोहेल का है.
Source: IOCL





















