पापा बने एक्टर तनुज विरवानी, घर आई नन्ही परी, शादी के 9 महीने बाद पत्नी ने दिया बेटी को जन्म
Tanuj Virwani Welcome Baby Girl: एक्टर तनुज विरवानी के घर किलकारी गूंजी है. उनकी वाइफ तान्या जैकब ने बेटी को जन्म दिया है.
Tanuj Virwani Welcome Baby Girl: बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने थे. वहीं अब एक और बॉलीवुड एक्टर के घर किलकारी गूंजी है. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे और एक्टर तनुज विरवानी के घर भी बेटी ने जन्म लिया है.
तनुज और उनकी वाइफ तान्या जैकब ने बेबी गर्ल का वेलकम किया है. तनुज ने पिता बनने के बाद सोशल मीडिया के जरिए गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, हमारी बेबी गर्ल यहां है. तनुज और तान्या, 24 सितंबर 2024. वहीं एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि, 'आज हमारे जीवन के रेस्ट का पहला दिन है.'
शादी के 9 महीने बाद पैरेंट्स बने तनुज-तान्या
View this post on Instagram
बता दें कि तनुज विरवानी और तान्या जैकब शादी के 9 महीने के बाद ही पैरेंट्स बन गए हैं. इस कपल ने दिसंबर 2023 में शादी की थी. जबकि अब शादी के 9 महीने बाद दोनों के घर नन्हा मेहमान आया है. बेटी के जन्म से तान्या और तनुज की फैमिली में खुशी का माहौल है.
तनुज-तान्या को मिल रहीं बधाईयां
पैरेंट्स बनने पर तनुज विरवानी और तान्या जैकब को फैंस के साथ ही सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस और मॉडल करिश्मा शर्मा ने कमेंट किया है कि, 'ओह माई गॉड. आप दोनों को बधाई.' 'कैसी है ये यारियां' एक्ट्रेस क्रिसन बैरेटो ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'ओह माई गॉड.' क्ट्रेस नोयरिका भटेजा ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा बधाई हो.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' में काम कर चुके हैं तनुज
तनुज की मां रति अग्निहोत्री गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं हैं. रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी के बेटे तनुज का जन्म 29 नवंबर 1986 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. 37 साल के हो चुके तनुज ने अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.
तनुज को 'इनसाइड एज' और 'कोड एम' जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में देखा गया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वे सनी लियोन की फिल्म 'न नाइट स्टैंड' में भी नजर आ चुके हैं. वहीं इसी साल आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' में भी तनुज ने काम किया था.
यह भी पढ़ें:कोल्डप्ले की टिकट ऐसे मिलेगी सस्ती, जानें infinity ऑफर और कॉन्सर्ट की हर डिटेल्स