सेक्रेटरी के साथ लिव-इन में रहती हैं रेखा? हसबैंड-वाइफ जैसे रिश्ते की अफवाहें, एक्ट्रेस ने खुद बताया था सच
Rekha Personal Life: रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहती हैं. रेखा का उनकी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना के साथ रिलेशन को लेकर भी कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं. आइए जानते हैं सच्चाई.
Rekha Personal Life: एवरग्रीन ब्यूटी रेखा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. रेखा का सिंदूर लगाना, एथनिक लुक काफी चर्चा में रहता है. उनकी लव लाइफ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. एक्ट्रेस के अमिताभ बच्चन और विनोद मेहरा संग लिंकअप की खबरें काफी चर्चा में रही थीं.
मुकेश अग्रवाल संग हुई थी रेखा की शादी
इसके अलावा रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी की थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही मुकेश का निधन हो गया था. वहीं रेखा का उनकी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना संग रिलेशनशिप को लेकर भी कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं. बता दें कि फरजाना सालों से रेखा के साथ हैं.
जेठानी ने किया था ये दावा
यासिर उस्मान ने रेखा की बायोग्राफी रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी लिखी थी. ये किताब 2016 में पब्लिश हुई थी. इसमें उन्होंने रेखा के उनकी सेक्रेटरी फरजाना संग लिवइन रिलेशनशिप को लेकर दावा किया था. वहीं रेखा की जेठानी ने भी इसे लेकर रिएक्ट किया था. उनका दावा था- 'रेखा और फरजाना के बीच में कुछ अलग ही चल रहा था. दोस्त या बहन होना अलग होता है, लेकिन उन दोनों का बिहेवियर वैसा नहीं था.'
View this post on Instagram
'सेक्रेटरी संग लिवइन रिलेशन वाली खबरें गलत'
हालांकि, फिर बायोग्राफी के राइटर ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- 'मेरी किताब रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी के हवाले से रेखा का उनकी सेक्रेटरी संग लिवइन रिलेशनशिप का दावा करने वाली रिपोर्ट्स फर्जी, मनगढ़ंत और गलत हैं. जो कि सनसनी फैलाने के इरादे से लिखे गए हैं. मीडिया में जो भी बातें लिखी गई हैं वैसा मेरी किताब में नहीं लिखा है. लिवइन रिलेशनशिप या किसी भी तरह के फिजिकल रिलेशनशिप को लेकर मेरी किताब में नहीं लिखा गया है.'
वहीं इन अफवाहों पर रेखा ने कहा था- 'हमारे बारे में जो भी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं वो बीमार सोच की पैदाइश है.'
It's despicable how clickbait journalism has an aversion towards verifying facts. And most often they target women.
— 𝒀𝒂𝒔𝒔𝒆𝒓 𝑼𝒔𝒎𝒂𝒏 (@yasser_aks) July 22, 2023
A statement. pic.twitter.com/sYBCZxLsp9
राइटर ने मसाला को दिए इंटरव्यू में फरजाना को लेकर कहा था- 'फरजाना के पिता प्रोडेक्शन कंट्रोलर थे. फरजाना शुरू में डायरेक्टर बनना चाहती थीं. उन्होंने कुछ डायरेक्टर्स को असिस्ट भी किया था. लेकिन फिर उन्हें ये एहसास हुआ कि ये उनके बस की बात नहीं है. फिर 80 के दशक के बीच में फरजाना ने रेखा से कनेक्ट किया और उनकी सेक्रेटरी बन गईं. तो वो सालों से साथ हैं. फरजाना ने रेखा के लिए बहुत शिद्दत से काम किया. आज बिना फरजाना की परमिशन के रेखा से मिलना असंभव है.'
बता दें कि आज 10 अक्टूबर को रेखा का बर्थडे है. रेखा 70 साल की हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- बाथटब से लेकर कीचड़ तक, जब स्क्रीन पर इंटीमेट हुईं रेखा, चर्चा में रहे थे ऐसे वाले सीन